भैंस हुई चोरी देखने को निकला किसान की अटैक पड़ने से मौत
Etah News - सर्दियों में भैंस चोर सक्रिय हो गए हैं। सिरसा बदन में एक भैंस चोरी होने पर किसान जयप्रकाश दौड़ते समय हार्ट अटैक से गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। क्षेत्र में पुलिस गश्त...
ठंड में भैस चोर सक्रिय हो रहे हैं। पुलिस की सुस्ती से आए दिन भैंस चोरी की घटनाए हो रही हैं। शनिवार रात सिरसा बदन में एक भैंस चोरी हो गई। उसे देखने के लिए भागे किसान की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया। सिरसा बदन निवासी जयप्रकाश पुत्र जीवाराम उम्र करीब 49 वर्ष शनिवार रात अपने घर में परिवार सहित सो रहे थे। रात करीब एक बजे अज्ञात बदमाशों ने भैंस चोरी कर ली, जिसे देखने के लिए हड़बड़ा कर भागे। थोडी दूर चलने के बाद ही अटैक पड़ने गिर गए। परिवारीजन आनन-फानन में कांसगज उपचार को ले गए। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के भाई देवेन्द्र की तहरीर पर शव का पोस्टमार्टम कराया। थाना प्रभारी केके लोधी ने बताया कि भैस चोरी का मामला बताया गया है। जहां किसान उसे देखने के लिए घर से निकल कर भागा। कुछ दूरी पर चलकर अटैक पड़ने से मौत होने की संभावना जतायी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी।
तंमेचे के बल पर चोरी कर ले गये भैंस
थाना क्षेत्र में भैस चोरों का आतंक है। एक माह पूर्व नौजरपुर से रात में अज्ञात बदमाशों ने तंमचे के बल पर भैंस चोरी। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने को थाने में तहरीर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर इतिश्री कर ली। घटना का खुलासा न होने से भैंस चोरी की घटनाओं में बढोत्तरी हुई है। पुलिस अुकंश लगाने में नकाम साबित हो रही है।
पुलिस गस्ती सुस्त, चोर मस्त
थाना क्षेत्र के लोगों ने बताया कि थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त पूरी तरह सुस्त पडी है। देर शाम के बाद सड़कों पर 112 डायल वाहन, थाना पुलिस रातभर आराम फरमाती रहती है। जिस कारण चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।