Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsRising Cases of Dengue and Malaria Despite Cold Weather Medical College Reports

दिसंबर तक के अंत तक निकल रहे डेंगू पॉजिटिव, मेडिकल कालेज में एक भर्ती

Etah News - सर्दी बढ़ने के बावजूद डेंगू और मलेरिया के मामले बढ़ रहे हैं। सोमवार को 16 वर्षीय योगेन्द्र को डेंगू पॉजिटिव होने पर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। सर्दी, खांसी और बुखार के कई मरीज इलाज के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 16 Dec 2024 06:27 PM
share Share
Follow Us on

सर्दी बढ़ने के बाद भी डेंगू, मलेरिया पॉजिटिव निकल रहे हैं। सोमवार को भी मेडिकल कालेज के मेडिसिन वार्ड में एक डेंगू पॉजिटिव उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मेडिसिन ओपीडी में भी सर्दी, खांसी, बुखार के रोगी अधिक आ रहे है।

सोमवार को मेडिकल कालेज की मेडिसिन वार्ड में रामपुर घनश्यामपुर निवासी 16 वर्षीय योगेन्द्र पुत्र महेशबाबू को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। परिजनों ने बताया कि किशोर को तीन-चार दिन से बुखार आ रहा। मेडिकल कालेज की मेडिसिन ओपीडी में चिकित्सक को दिखाया। चिकित्सक ने मरीज की डेंगू की जांच कराई। जांच में डेंगू पॉजिटिव आने पर उनको उपचार के लिए वार्ड में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सर्दी का मौसम शुरूआत होते ही डेंगू, मलेरिया बीमारी खत्म होने पर कगार पर पहुंच जाती है। घरों में लोग रजाई ओढ़कर सोते हैं। उससे मच्छर भी उनको नहीं काट सकते हैं। तापमान 20 डिग्री से नहीं आने पर मच्छर स्वत: ही खत्म हो जाते हैं।

मेडिसिन ओपीडी में 500, बालरोग ओपीडी में 175 रोगी पहुंचे

सोमवार को सर्द मौसम होने के बाद भी मेडिकल कालेज की मेडिसिन, बालरोग ओपीडी में उपचार लेने के लिए सुबह से दोपहर तक मरीजों की लाइन लगी रही। मेडिसिन ओपीडी में 500 से अधिक मरीज उपचार लेने के लिए पहुंचे। इसमें सर्वाधिक सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में दिक्क्त वाले पहुंचे। इसी प्रकार बालरोग ओपीडी में 175 बीमार बच्चे उपचार लेने के लिए पहुंचे। उसमें सर्वाधिक सर्दी, खांसी, बुखार, डायरिया, निमोनिया के शामिल रहे।

मेडिकल कालेज में 1410 बीमारों ने बनवाया रोगी पर्चा

सर्दीजनित बीमारियों के लोग शिकार हो रहे है। सोमवार को मेडिकल कालेज में 1410 बीमारों ने पहुंचकर उपचार लेने के लिए रोगी पर्चा बनवाया है। रोगी पर्चा बनवाने के बाद मरीजों ने मेडिसिन, बालरोग, नेत्ररोग, हड्डी, ईएनटी, डेन्टल, सर्जरी, त्वचा रोग ओपीडी में सुबह से दोपहर तक रोगी उपचार लेने के लिए पहुंचते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें