जिले की एक दर्जन सड़कों का होगा नवीनीकरण
Etah News - एटा जिले में लोक निर्माण विभाग 12 सड़कों के नवीनीकरण का कार्य जल्द शुरू करेगा। इसके लिए 6 करोड़ 30 लाख 55 हजार रुपये का बजट मिला है। कुल 42.18 किमी सड़कों का नवीनीकरण होगा, जिसमें कई पुलों की मरम्मत...
जिले की एक दर्जन सड़कों का पीडब्ल्यूडी जल्द ही नवीनीकरण प्रारंभ कराने जा रहे है। इन सभी निर्माण कार्यों के लिए निविदाएं जारी की जा चुकी हैं। शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग एटा के प्रांतीय खंड एक्सईएन ललित कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिले की कुल 12 ग्रामीण क्षेत्र की मुख्य मार्गों का मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य कराया जा रहा है। इन सभी कार्यों के लिए शासन से कुल 06 करोड़ 30 लाख 55 हजार का बजट मिला है। बजट मिलने के बाद निविदाएं जारी की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि सभी मार्गों का कुल 42.18 किमी नवीनीकरण कराया जाएगा। मार्गों के साथ कई मार्गों के सेतुओं की मरम्मत कार्य शामिल है।
इन मार्गों की होगी मरम्मत
पीडब्ल्यूडी एक्सईएन के अनुसार कलुआटीलपुर लघु सेतु मार्ग पर नवीनीकरण का कार्य होगा। इसके अलावा जैथरा कुरावली मार्ग से हरसिंहपुर मार्ग पर मरम्मत के साथ नवीनीकरण होगा। धुमरी सरौठ अलीगंज संकिसा मार्ग पर मरम्मत कार्य होगा। अलीगंज पिंजरी रोड से मसूलिया मार्ग पर मरम्मत कार्य। लोथरा से हरकिशनपुर मार्ग पर मरम्मत कार्य। जीटी रोड के किमी 28 से विरामपुर मार्ग पर मरम्मत कार्य। धुमरी पटियाली मार्ग से कमीपुरा मार्ग पर मरम्मत का कार्य। पुलिस लाइन एटा से घिलौआ गाजीपुर पहोर पृथ्वीपुर मार्ग पर मरम्मत का कार्य। बाकलपुर चपरई मार्ग से डूंगरपुर मार्ग पर मरम्मत का कार्य। जीटी रोड से मुजफ्फरनगर हिरौंदी वाया शाहआलमपुर मार्ग पर मरम्मत का कार्य। एटा शिकोहाबाद मार्ग से नगला धनी मार्ग पर मरम्मत कार्य। सकीट औंछा मार्ग से कूवरी मार्ग पर मरम्मत कार्य होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।