Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाPublic Grievance Redressal Day DM and SSP Address Issues in Aliganj Eta and Jalasar

जनशिकायतों का निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर करें विशेष फोकस

दीपोत्सव के बाद जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। डीएम प्रेम रंजन सिंह और एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने जनता की समस्याएं सुनीं और 20 शिकायतों में से 2 का मौके पर निस्तारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 4 Nov 2024 05:55 PM
share Share

दीपोत्सव पर हुए सार्वजनिक अवकाश के बाद सोमवार को जनपद की तीनो तहसीलों में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम प्रेम रंजन सिंह ने एसएसपी श्याम नारायण सिंह के साथ संयुक्त रूप से तहसील अलीगंज में जनता की समस्याओं को सुना। डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान आरबीएसके कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को निशुल्क चश्मा भी वितरित किया। डीएम ने कहा कि लेखपाल, पंचायत सचिव नियमित रूप से अपने आवंटित क्षेत्र का भ्रमण कर क्षेत्रीय समस्याओं का निस्तारण किया जाए। गांव में जलभराव की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सभी ग्राम पंचायतों, नगरीय निकाय क्षेत्रों में नियमित रूप से साफ सफाई पर जोर दिया जाए। पंचायत सचिवालयों के माध्यम से गांव में लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाए। कृषि विभाग, कॉपरेटिव विभाग ने जनपद में खाद की दुकानों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए। किसान को जोत बही के अनुसार ही खाद का वितरण सुनिश्चित करें। तहसील अलीगंज में प्राप्त 20 शिकायतों में से 02 का मौके पर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान एसएसपी श्याम नारायण सिंह, सीडीओ डॉ. एके वाजपेयी, सीएमओ डॉ. यूके त्रिपाठी, एसडीएम अलीगंज, डीडीओ प्रवीण कुमार राय, क्षेत्राधिकारी अलीगंज, डीपीआरओ केके सिंह चौहान, बीएसए दिनेश कुमार, डीडी कृषि रोताश कुमार, कृषि अधिकारी मनवीर सिंह, एआर कॉपरेटिव सतीश कुमार सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी, थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

तहसील सदर में 17 फरियादों में से दो का मौके पर निस्तारण

एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश ने तहसील एटा सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्याओं को सुना। सदर तहसील में प्राप्त 17 शिकायतों में से दो का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष फरियादों को संबंधित विभागों को जल्द से जल्द निस्तारण कराये जाने के आदेश के साथ सौंपा गया है।

जलेसर तहसील में 12 में से दो शिकायतों का निस्तारण

जलेसर। सोमवार को तहसील जलेसर में एसडीएम विपिन कुमार, तहसीलदार राकेश कुमार ने जन समस्याओं को सुना। इस दौरान फरियादियो ने अधिकारियों के समक्ष 12 शिकायत निस्तारण के लिए प्रस्तुत की गई। इसमें से अधिकारियों ने दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष संबंधित विभागाध्यक्षों को सौपा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें