भाकियू ने वृहद गोसंरक्षण केंद्र के बाहर शुरू किया धरना प्रदर्शन
सोमवार को जलेसर के गोसंरक्षण केंद्र में पशु चिकित्साधिकारियों और अधिकारियों ने निरीक्षण किया। रविवार को गोवंशों की मौत के बाद भारतीय किसान यूनियन भानू ने धरना दिया। आरोप लगाया गया कि गोशाला में...
सोमवार को जलेसर देहात स्थित वृहद गोसंरक्षण केंद्र का पशु चिकित्साधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने निरीक्षण किया। उसके साथ ही गोसंरक्षण केंद्र की जल निकासी कराने के साथ सफाई कार्य शुरू कराया। बीते दिन रविवार को जलेसर के वृहद गोसंरक्षण केंद्र में गंदगी और जलभराव के साथ गोवंशों की मौत होने पर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने गोशाला पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान भाकियू भानु गुट के जिलाध्यक्ष पंकज ठाकुर ने बताया कि मृत गोवंश को ट्रैक्टर से खींच कर सभी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। उसके बाद भी संबंधित लोगों पर कार्रवाई नहीं की गई है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि गोशाला में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर संगठन 17 सितंबर से जलेसर बीडीओ कार्यालय पर होगा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन के दौरान गुलशन ठाकुर, राजू पहलवान, शिवम बघेल, विनोद ठाकुर, दिनेश तोमर, रोहित कश्यप, राधेश्याम, आकाश गुप्ता, नितिन बघेल, रवि कुमार, कौशलेंद्र सिसोदिया, बंटू आदि मौजूद रहे।
भाकियू द्वारा लगाए जा रहे आरोप निराधार है। गोवंश की गिनती एक नहीं बल्कि कई विभागों के अधिकारियों के माध्यम से होती है। गोशाला में सफाई के साथ पानी निकासी का कार्य कराया जा रहा है। दो से तीन दिन के अंदर सभी व्यवस्थाएं ठीक हो जाएगी।--डॉ. अनिल कुमार सिंह, सीवीओ एटा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।