Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाProtests Erupt Over Cattle Deaths at Jalesar Cow Sanctuary

भाकियू ने वृहद गोसंरक्षण केंद्र के बाहर शुरू किया धरना प्रदर्शन

सोमवार को जलेसर के गोसंरक्षण केंद्र में पशु चिकित्साधिकारियों और अधिकारियों ने निरीक्षण किया। रविवार को गोवंशों की मौत के बाद भारतीय किसान यूनियन भानू ने धरना दिया। आरोप लगाया गया कि गोशाला में...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 16 Sep 2024 10:49 PM
share Share

सोमवार को जलेसर देहात स्थित वृहद गोसंरक्षण केंद्र का पशु चिकित्साधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने निरीक्षण किया। उसके साथ ही गोसंरक्षण केंद्र की जल निकासी कराने के साथ सफाई कार्य शुरू कराया। बीते दिन रविवार को जलेसर के वृहद गोसंरक्षण केंद्र में गंदगी और जलभराव के साथ गोवंशों की मौत होने पर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने गोशाला पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान भाकियू भानु गुट के जिलाध्यक्ष पंकज ठाकुर ने बताया कि मृत गोवंश को ट्रैक्टर से खींच कर सभी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। उसके बाद भी संबंधित लोगों पर कार्रवाई नहीं की गई है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि गोशाला में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर संगठन 17 सितंबर से जलेसर बीडीओ कार्यालय पर होगा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन के दौरान गुलशन ठाकुर, राजू पहलवान, शिवम बघेल, विनोद ठाकुर, दिनेश तोमर, रोहित कश्यप, राधेश्याम, आकाश गुप्ता, नितिन बघेल, रवि कुमार, कौशलेंद्र सिसोदिया, बंटू आदि मौजूद रहे।

भाकियू द्वारा लगाए जा रहे आरोप निराधार है। गोवंश की गिनती एक नहीं बल्कि कई विभागों के अधिकारियों के माध्यम से होती है। गोशाला में सफाई के साथ पानी निकासी का कार्य कराया जा रहा है। दो से तीन दिन के अंदर सभी व्यवस्थाएं ठीक हो जाएगी।--डॉ. अनिल कुमार सिंह, सीवीओ एटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें