Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsProtests Erupt Against Terrorism in Pahalgam and Aliganj Following Attacks on Innocent Hindus

बाजार बंद कर निधौली कलां के व्यापारियों ने फूंका आतंकवाद का पुतला

Etah News - पहलगाम में आतंकवादी हमले के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर जुलूस निकाला। व्यापार मंडल ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला फूंका। अलीगंज के व्यापारियों ने भी आतंकवाद समाप्त करने की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 3 May 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on
बाजार बंद कर निधौली कलां के व्यापारियों ने फूंका आतंकवाद का पुतला

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में किए गए नरसंहार के विरोध में शुक्रवार को कस्बा के व्यापारियों ने अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर बाजार बंद कर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जुलूस निकाला। व्यापारियों ने जमकर नारे बाजी करते हुए और पाकिस्तान का पुतला फूंका और निधौली कलां थाना प्रभारी को प्रधानमंत्री संबोंधित ज्ञापन सौंपा। विरोध प्रदर्शन करते हुए व्यापारियों ने निधौली चौराहा से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और आतंकवाद के पुतले को जूतों से पीटा। उसके बाद पुतला लेकर आक्रोश प्रदर्शन करते हुए कस्बा के सभी प्रमुख मार्गों जुलूस निकाला। पाक सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कराए जाने की मांग उठाई।

आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की। जुलूस में व्यापारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, अमित गुप्ता, अशोक स्वर्णकार, सम्यक जैन, मोहित मलोनिया, दिलीप गुप्ता, विशांत गुप्ता, राकेश भाई, नीरज गुप्ता, राहुल गुप्ता, अंकुर गुप्ता, बॉबी जैन, रितिक तोमर, सत्यम पंडित, गौरव गुप्ता, अर्पित कौशिक, मुकेश दास, कमलेश जैन, टिंकू जैन, हुकूम चंद्र गुप्ता, अली हसन, आदि सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे। अलीगंज के व्यापारियों ने की आतंक व आतंकवाद को खत्म करने की मांग अलीगंज। शनिवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल और उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अलीगंज के पदाधिकारियों ने सैकड़ों व्यापारियों के साथ डीएम प्रेमरंजन सिंह एवं एसएसपी श्याम नारायण सिंह को संयुक्त रुप से प्रधानमंत्री संबोधित ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने मांग उठाई कि 22 मई को जम्मू कश्मीर की बैसरन घाटी में 28 निर्दोष हिंदूओं की हत्या का बदला पाकिस्तान और उसके पाले हुए आतंकी संगठनों से उसी तरह लिया जाए जैसे उन्होंने हमारे देश के लोगों के साथ किया है। साथ ही मृतको की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना की। यह ज्ञापन कस्बा अलीगंज, जैथरा, राजा का रामपुर, धुमरी के पदाधिकारी और व्यापारी बड़ी संख्या में दिया। इसमें मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत गुप्ता, जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, अजय किशोर, सत्येंद्र गुप्ता, राजेश कुमार, मुन्नालाल बाबू, रघुवीर, मोनू गुप्ता, प्रदीप, अनुज, दयानंद गुप्ता, रशीद सहित अनेकों व्यापार मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें