Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsProtests Against Privatization by State Electricity Board Junior Engineers Organization

पीआरडी जवानों को वर्दी ना मिलने के मामले में बनाई जांच कमेटी

Etah News - राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने निजीकरण के खिलाफ अरुणा नगर में विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष अतुल यादव ने कहा कि सरकार रोजगार के अवसर खत्म कर रही है। संगठन ने सरकार से निजीकरण के...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 17 Jan 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on

शुक्रवार को राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के पदाधिकारियों ने केंद्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर अरुणा नगर स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर दूसरे दिन भी निजीकरण के विरोध में पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन के खिलाफ जमकर विरोध किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान संगठन जिलाध्यक्ष अतुल यादव ने कहा कि सरकार अपने वायदे से मुकर कर पावर कॉरपोरेशन में रोजगार के अवसर पर पूर्णविराम लगाने का कार्य कर रही हैं। पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन जानबूझ कर बिजली कर्मचारियों को आंदोलन करने को विवश कर रहा है। संगठन के अंचल वरिष्ठ उपाध्यक्ष जान प्रकाश गुप्ता ने बताया कि सरकार बिजनेस प्लान की विभिन्न योजना जैसे आरडीएसएस, 20 करोड़, 339 करोड़, ग्रीष्म ऋतु आदि पर अरबों रूपये खर्च करके सब दुरुस्त करके प्राइवेट करने का फैसला तत्काल वापस लें।

राजीव कुमार ने बताया कि जब लोगों को रोजगार ही नहीं मिलेगा तो तकनीकी शिक्षा के विद्यालय भी निजी हाथों में दिया जाने लगेंगे और इतनी महंगी तकनीकी शिक्षा लेने के बाद भी विद्यार्थियों को नौकरी के लिए भटकना पड़ेगा। संगठन के मंडल अध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि हम लोगों का आंदोलन कही गलत नीतियों के नाते हड़ताल में न बदल जाए, इसके लिए सरकार को प्राइवेट किए जाने पर तत्काल रोक लगाया जाना चाहिए। विरोध प्रदर्शन में जेई मोहित यादव, मनीष कुमार, बच्चन सिंह, विजय कुमार, जवाहर सिंह, एत्माम खान, माधो सिंह, संतोष कुमार, ऋषि राम, निर्मल वर्मा, अनिल कुमार, हृदेश कुमार, गुलशन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, इंतजार अली, श्रीकांत, संदीप कुमार, रूपेश मथुरिया आदि के अलावा जनपद के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें