Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsPower Supply Crisis in Etah Continuous Outages Amid New Infrastructure

मारहरा में बिजली कटौती ने तोड़ा रिकार्ड, गर्मी से बेचैन पेयजल के लिए भटक रहे लोग

Etah News - एटा जिले में नए विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर के बावजूद बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ है। कस्बा मारहरा में 18 घंटे के बिजली रोस्टर के बाद भी केवल 8-9 घंटे बिजली मिल रही है। शिकायतों के बावजूद अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 28 April 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on
मारहरा में बिजली कटौती ने तोड़ा रिकार्ड, गर्मी से बेचैन पेयजल के लिए भटक रहे लोग

एटा/मारहरा। नया विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर लगाए जाने के बाद भी जिले की बिजली आपूर्ति में कोई अधिक सुधार नहीं हुआ है। कस्बा-देहातों में दिन-दिनभर तो एटा शहर में सुबह लगातार घंटों अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। जिससे लोगों को भीषण गर्मी में बिजली संबंधी अनेकों प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायतों के बाद भी बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं किया जा रहा है। एटा शहर में सुबह सात बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक हर दिन बिजली कटौती की जा रही है। उसके कारण लोगों को सुबह दैनिक दिनचर्या के कार्यों के अलावा पेयजल के लिए बेहद मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली अधिकारियों से इस समस्या के बारे में शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। अधिकारी रिवेंप योजना के तहत हो रहे कार्यों का हवाला देते हुए बिजली कटौती की समस्या से पल्ला झाड रहे हैं। इसी प्रकार कस्बा मारहरा में दिन-रात बिजली कटौती होने से लोग अनेकों प्रकार की परेशानियों का सामना कर रहे हैं। एक ओर जहां गर्मी के बढ़ने से घरों में बिजली की जरुरत बढ़ गयी है। दूसरी तरफ जरुरत के अनुसार बिजली आपूर्ति न मिलने से आमजमानस ही नहीं व्यापार और कारोबारों भी बिजली के लिए परेशानियों का सामना कर रहे हैं। मारहरा में 18 घंटे का बिजली रोस्टर होने के बाद भी कुल आठ से नौ घंटे ही बिजली आपूर्ति दी जा रही है। बिजली की नई लाइनें पड़ने के बाद भी उनमें आए दिन फाल्ट होने के साथ आग लग रही है। इसके साथ ही घंटों तक कटौती होने से गलियों में और घरों की छतों पर लोग जागकर रात काट रहे हैं। लोगों की तमाम शिकायतों के बाद भी विद्युत विभाग सप्लाई सही करने का नाम नहीं ले रहा है।

रविवार को दिनभर गुल रही मारहरा की बिजली

मारहरा। रविवार को कस्बा की बिजली सुबह सात बजे से शाम तक गुल रही। इसके कारण लोग भीषण गर्मी में पेयजल के साथ नहाने पकड़े धोने जैसे दैनिक दिनचर्या के कार्यो के लिए भी बेहद मुसीबतें उठाते रहे। क्षेत्रीय बिजली अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी बिजली आपूर्ति शुचारू नहीं हो सकी। जिससे परेशानी और अधिक बनी रही।

कस्बा में नई बिजली की लाइनें पड़ने के बाद भी आए दिन जल रही है। जिससे कस्बा में बिजली कटौती की समस्या पहले जैसी ही बनी हुई है। रात हो या दिन बिजली आंख मिचौली खेल रही है। गर्मी में बिजली न आने से लोगों को बुरा हाल बना हुआ है।--नदीम, मारहरा।

कस्बा में बिजली की कटौती ने रूला कर रख दिया है, बिजली आने जाने का कोई रोस्टर नहीं है। कस्बा में पिछले छह महीने से बिजली लाइनें बदलने का कार्य किया जा रहा है। डाली गई नई बिजली की लाइनें भी जल रही है। जिससे बिजली आपूर्ति बाधित बनी हुई है।--जितेंद्र, मारहरा।

कस्बा मारहरा में रोस्टर के अनुसार बिजली दी जा रही है, अगर कटौती संबंधी कोई समस्या आ रही है तो उसकी जानकारी की जाएगी। नई लाइनों में अगर आग लग रही है, तो उसकी भी जांच कराई जाएगी।--दीपांशु सहाय, एसई, विद्युत वितरण मंडल, एटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें