Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsPower Outage in Kasba Lasts 14 Hours Residents Face Hardship

अलीगंज में 14 घंटे लाइट रही गुल, परेशान हुए लोग

Etah News - शनिवार को कसबा में 14 घंटे तक बिजली गुल रही, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। विद्युत निगम के अनुसार, शुक्रवार रात फॉल्ट के कारण बिजली सप्लाई ठप्प हो गई थी। शनिवार दोपहर तक भी स्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 28 Dec 2024 11:45 PM
share Share
Follow Us on

शनिवार को कसबा में 14 घंटे तक बिजली गुल रही। बिजली कटने से कसबा के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों को पानी के पानी के लिए परेशान रहना पड़ा। विद्युत निगम के अनुसार फॉल्ट होने के कारण बिजली बाधित रही। मोहल्ला राधा कृष्ण स्थित सब स्टेशन है जिससे लाइन ट्रांसफॉर्मर के लिए गई है। बताया जा रहा है कि लाइन फॉल्ट हो गई। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे फॉल्ट होने से विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई। शनिवार दोपहर तक बिजली सुचारू रूप से शुरू नहीं हो पाई। 14 घंटे तक बिजली नहीं आने से लोगों को काफी परेशानी हुई। शनिवार को लोग पीने के पानी के लिए काफी परेशानी रहे। लोगों का कहना है कि बिजली न आने के कारण परेशान रहे। मोबाइल चार्ज करने तक की परेशानी हो गई। एसडीओ अतुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया लाइन में दिक्कत आने के कारण विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से नहीं पहुंच सकी। मुख्य कार्यालय से विद्युत केविल मंगाई गई है। लाइन को बदलवाकर बिजली को सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें