किशोरी की हत्या करने के मामले में पुलिस तीन बाद भी खाली हाथ
एटा में किशोरी हत्या मामले में पुलिस तीन दिन से आरोपी नहीं पकड़ पाई है। जलेसर के तेजपाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी शिवम, आकाश और मोहित पर आरोप है कि उन्होंने शादी का दबाव बनाने पर किशोरी की...
एटा में किशोरी की हत्या करने के मामले में पुलिस तीन दिन बाद भी खाली हाथ है। आरोपियों की तलाश में पुलिस संभावित जगहों पर लगातार दविश दे रही है। जलेसर पुलिस को अभी तक कामयाबी हाथ नहीं लगी है। मामले में तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बता दें कि थाना जलेसर के गांव खेडिया खाती उर्फ रशीदपुर निवासी तेजपाल सिंह ने शनिवार रात को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शनिवार को वह धान बेचने के लिए अलीगढ़ गए थे। पत्नी, बच्चें खेत पर काम करने गए थे। बेटी सपना घर पर अकेली थी। आरोप है कि इसी दौरान गांव के ही आरोपी शिवम, इसका भाई आकाश, साथी मोहित आए और तीनों ने मिलकर बेटी की हत्या कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग गए। बताया कि आरोपी शिवम बेटी पर शादी का दबाव बनाया था। शादी की मना करने पर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। एसएचओ जलेसर डा. सुधीर कुमार सिंह राघव का कहना है कि आरोपियों की तलाश में दविश दी जा रही है। जहां से जानकारी मिल रही है वहां पर पुलिस टीमें पहुंचकर दविश दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।