सकीट पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर, काटे चालान
Etah News - शुक्रवार को सकीट पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें आठ वाहनों के चालान काटे गए। पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों को चेतावनी दी और संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली। अभियान में हेलमेट न...

शुक्रवार को सकीट पुलिस ने कस्बा के आसपुर-सकीट मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें नियमों का पालन न करने वाले आठ वाहनों के चालन काटे। थाना सकीट पुलिस सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने हैड कांस्टेबल अजय यादव, उपदेश कुमार, सौरभ कुमार, खड़क सिंह, निखिल भाटी आदि पुलिस कर्मियों के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान संदिग्ध वाहनों आरसी, बीमा व ड्राइविंग लाईसेंस देखे गए तथा दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठकर चलने पर चालान काटे गए। इस दौरान थाना प्रभारी चमन कुमार गोस्वामी ने बताया कि पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की भी तलासी कर रही है।
लापरवाही से वाहन चलाने पर चालकों को हिदायत दी गई है। बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस व दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी मिलने पर चालान काटे गए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।