Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाPolice Panic Over Daylight Bike Theft Turns Out to Be Finance Issue

दिन-दहाड़े बाइक लूटने की दी सूचना, ले गए फाइनेंसकर्मी

दिन के समय बाइक लूट की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। जांच में पता चला कि बाइक फाइनेंसकर्मी ने किश्त जमा न होने पर ले ली थी। युवक पर 19300 रुपये की किश्त बकाया थी। किश्त जमा करने के बाद बाइक वापस...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 16 Sep 2024 05:26 PM
share Share

दिन-दहाडे बाइक लूटने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच की। जांच में सामने आया कि किश्त जमा न करने पर फाइनेंसकर्मी बाइक आगरा ले गए थे। इसके बाद पुलिस ने सांस ली हैं। जिला आगरा के बरहन निवासी गौरव कुमार सोमवार दोपहर को किसी काम से सकरौली क्षेत्र में आ रहे थे। बताया जा रहा है कि सकरौली-आगरा बोर्डर पर पहुंचे। वही पर कुछ लोग आए और बाइक छींनकर ले गए। युवक ने सकरौली पुलिस को बाइक लूट की सूचना दे दी। जानकारी पर एसएचओ दयाशंकर त्रिपाठी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की गई। एसएचओ सकरौली ने बताया कि जांच में सामने आया है कि युवक ने किश्त जमा नहीं थी। फाइनेंसकर्मी बाइक ले गए। 19300 रूपये किश्त बकाया थी। किश्त जमा करने के बाद बाइक दे दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें