सिपाही प्रकरण में महिला का एक और वीडियो वायरल
महिला ने एक वीडियो जारी कर सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने का आरोप है। महिला ने बताया कि उसे थाने से भगाया गया। पहले ही एसएसपी ने सिपाही को सस्पेंड किया था। मामले...
सिपाही प्रकरण में महिला का एक और वीडियो सामने आया है। महिला ने वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाए है कि तहरीर देने के बाद भी जलेसर पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की है। महिला ने सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए है। महिला को थाने से भगाने का भी आरोप लगाया है। महिला से बात करने के मामले में सिपाही को पहले ही एसएसपी सस्पेंड कर चुके है। दूसरी तरफ एसएसपी ने कोतवाली जलेसर के ही मुख्य आरक्षी को भी सस्पेंड किया था। इसमें भी एक वीडियो सामने आया है। इसमें भी काफी गंभीर आरोप लगे है। मामले में अवैध खनन कराने की बात सामने आई। इसके बाद एसएसपी ने मुख्य आरक्षी को सस्पेंड किया है। बताया जा रहा है कि अवैध खनन की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर जाते समय आरक्षी पर लगातार कॉल की जा रही थी उसकी जानकारी नहीं दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।