Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाPolice Investigate Death of Youth Due to Wrong Injection by Unregistered Bengali Doctor

अपंजीकृत बंगाली चिकित्सक के विरुद्ध अभियोग दर्ज, तलाश तेज

गलत इंजेक्शन लगाने के कारण युवक की मौत हो गई। पुलिस ने अपंजीकृत बंगाली डाक्टर मृदुल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मृतक के परिजन ने पुलिस को शिकायत दी थी कि डॉक्टर ने गलत...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 22 Nov 2024 10:23 PM
share Share

गलत इंजेक्शन लगाने से हुई युवक की मौत के बाद पुलिस ने अपंजीकृत बंगाली डाक्टर के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। थाना क्षेत्र के कोंछी डेरा में हुई मारपीट में घायल भिखारी पुत्र नाथूराम की उपचार के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। परिजनों ने अपंजीकृत बंगाली डॉ. मृदुल कुमार पर गलत इंजेक्शन लगाने की रिपोर्ट कराने को थाने में तहरीर दी थी। परिजनों की तहरीर पर थाना पुलिस ने अपंजीकृत चिकित्सक के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के परिजन डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने से मौत होना बता रहे है। सकीट पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने घटना की जांच के साथ आरोपी डॉक्टर की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें