Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाPolice Intensify Search for Missing Girl Family Suspects Abduction and Forced Conversion

एक युवती मिली नहीं, एक और युवती लापता, दी गई सूचना

एक युवती लापता हो गई। घरवालों ने चार दिन बाद पुलिस को सूचना दी और मोबाइल नंबर दिया। पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है और कुछ लोकेशन मिली है। मामले में एक और युवती के बहलाने का आरोप है। आरोपियों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 27 Aug 2024 10:20 PM
share Share

एक युवती लापता हो गई। मामले में घरवालों ने थाना जाकर जानकारी दी और एक मोबाइल नंबर दिया। पुलिस के अनुसार घरवालों ने चार दिन बाद जानकारी दी है, जिसके बाद युवती की तलाश शुरू कर दी है। मारहरा पुलिस दोनों ही युवतियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस को कुछ लोकेशन मिली है जिसके आधार पर पुलिस को आशंका है कि जल्द ही कामयाबी मिल सकती है। कोतवाली मारहरा के एक गांव निवासी पिता ने ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 22 अगस्त को अज्ञात आरोपी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। घरवाले बेटी को तलाश करते रहे। बेटी का पता नहीं चला है। घरवालों के अनुसार किसी अज्ञात कॉलर का पुलिस को मोबाइल नंबर दिया है, जिसके आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। एसएचओ जेपी अशोक का कहना है कि युवती की तलाश शुरू कर दी है। इससे पहले एक और युवती को आरोपी बहला-फुसलाकर भगा ले गए थे। पिता ने धर्मातंरण कराकर विवाह करने का आरोप लगाया है। मामले में पिता ने शाकिर, इरफान, रिजवान, गुलफान, शमशाद, रुखसाना निवासी मोहल्ला शीशग्राम मारहरा के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मामले की जांच की जा रही है। दोनों ही बेटियों को तलाश किया जा रहा है। कुछ सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर टीमें जांच कर रही है।

अमित कुमार रॉय, सीओ सदर एटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें