Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsPolice Intensifies Security Measures in Jalesar After Clash Drone Surveillance and Patrols

जलेसर में हुए बवाल को लेकर मंगलवार को भी किया गया फ्लैगमार्च

Etah News - जलेसर में हालिया बवाल के बाद पुलिस ने क्षेत्र में पैदल मार्च और ड्रोन निगरानी बढ़ा दी है। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पहले से दो आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। पुलिस का उद्देश्य शांति व्यवस्था...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 26 Nov 2024 06:33 PM
share Share
Follow Us on

जलेसर में हुए बवाल के बाद लगातार पुलिस क्षेत्र में पैदल मार्च कर रही है। मंगलवार को मिश्रित आबादी में ड्रोन से निगरानी की गई। छतों को चेक किया गया। हालांकि छत पर कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। जलेसर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को पकड़ा। कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजा है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जलेसर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दानिश पुत्र मरदान निवासी पठानान, अनीस पुत्र यासीन, मुकीम पुत्र शब्बीर निवासी खादमान जलेसर, सत्तार निवासी बाला की बगिया जलेसर को पकड़ा। कानूनी कार्रवाई के बाद चारों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजा है। इससे पहले दो आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। विवाद के बाद क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। क्षेत्र में पैदल मार्च किया जा रहा है।

मंगलवार को एक बार फिर से सीओ जलेसर नीतेश गर्ग की देखरेख में जलेसर पुलिस ने क्षेत्र में पैदल मार्च किया। इसके साथ ही मिश्रित आबादी में ड्रोन से निगरानी की गई। छतों को चेक किया गया। हालांकि छतों पर कुछ भी पुलिस को नहीं मिला। बता दें कि कुछ दिन पहले जमीन को लेकर विवाद हुआ था। इसमें एक पक्ष ने पथराव किया था। मामले में 150 आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

कोतवाली नगर,कोतवाली देहात, अवागढ़ में भी किया गया ड्रोन सर्वे

सएसपी श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में कोतवाली नगर पुलिस, कोतवाली देहात, अलीगंज पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में पैदल मार्च किया और ड्रोन से निगरानी की गई।

नगर पुलिस ने मिश्रित आबादी वली मुहम्मद चौराहा, किदवई नगर, होली गेट,पटियाली गेट, मारहरा दरवाजा में गश्त कर ड्रोन से सर्वे करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। फ्लैग मार्च में सीओ सिटी अमित कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक नगर राजेश चौहान, कोतवाली देहात प्रभारी अमित चौधरी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। ड्रोन कैमरे की मदद से घरों की छतों की चेकिंग की गई। साथ ही लोगों से ईंट, पत्थर, कांच की बोतल जमा न करने की अपील की गई। चेकिंग के दौरान किसी भी स्थान पर कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है। अलीगंज क्षेत्र में मोहल्ला रामप्रसाद गौड, मोहल्ला कूँचादायम खां, टपकन टोला, मोहल्ला नजफअली, मोहल्ला काजी, लुहारी दरवाजा में ड्रोन से निगरानी की गई। एसएचओ निर्दोश सिंह सेंगर फोर्स के साथ मौजदू रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें