लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस, सीसीटीवी कैमरे कर रही चेक
Etah News - जलेसर में सराफा की दुकान से लूट करने वाले बाइक सवार लुटेरों की तलाश में पुलिस जुट गई है। पीड़ित ने चार लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। लुटेरे तीन लाख से अधिक जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना के समय...
सराफा से लूट करने वाले बाइक सवार लुटेरों की तलाश में पुलिस टीमें लग गई हैं। जलेसर पुलिस सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पुलिस लुटेरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। फिलहाल पुलिस के हाथ कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है। मामले में पीड़ित ने चार लुटेरों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। बता दें कि कस्बा जलेसर निवासी नरेन्द्र सिंह की गांव महानमई में सराफा की दुकान है। हमेशा के भांति सोमवार शाम को दुकान बंदकर बाइक से घर लौट रहे थे। देर शाम करीब साढ़े चार बजे हाथरस रोड़ पर पहुंचे थे। वहीं पर बाइक सवार लुटेरों ने घेर लिया था और जेवरात से भरा बैग लूट ले गए थे। पीड़ित के अनुसार उन्होंने भागने का प्रयास किया। लुटेरों ने पीछा कर पिटाई भी की। इससे वह घायल हो गए। पीड़ित ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी देर शाम पीड़ित ने पुलिस को दी। पीड़ित के अनुसार तीन लाख से अधिक जेवरात लूट कर ले गए थे। जलेसर पुलिस का कहना है कि लुटेरों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।