पोल से तार काटने वाले चोरों का गैंग पकड़ा, सात पकड़े
Etah News - जैथरा पुलिस ने विद्युत पोल से तार काटने वाले गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया। चोरों ने कई पोलों से 650 किलोग्राम तार चुराए और कबाड़ के रूप में बेचने की योजना बनाई थी। पुलिस ने एक लाख 25 हजार...
विद्युत पोल से तार काटने के मामले में जैथरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गैंग के सात सदस्यों को पकड़ा। शातिर तरीके से पोल से विद्युत तार काटते थे और कबाड़ के नाम पर बेच देते। कब्जे से चोरी का तार, लाखों रूपये और घटना में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की है। कानूनी कार्रवाई के बाद चोरों को जेल भेजा गया है। पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता करते हुए एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बतााया कि 14 जनवरी को जसरथपुर थाना क्षेत्र, उसके अगले दिन जैथरा थानाक्षेत्र में आरडीएसएस योजना के तहत डाली जा रही 11 केवी विद्युत लाइन को चोर चुरा ले गए थे। कई पोलों के बीच के विद्युत तार काटकर चोरी कर ले गए थे। मामले में प्रभारी निरीक्षक जैथरा शंभूनाथ सिंह, प्रभारी निरीक्षक जसरथपुर ओमप्रकाश सिंह, टीम, स्पेशल टीमों ने मिलकर कार्रवाई की। तार चोरी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए सात चोरों को पकड़ा। इनके कब्जे से बिजली तार 650 किलो ग्राम, चोरी करने वाले उपकरण, एक लाख 25000 रूपये नकद तथा घटना में प्रयुक्त एक मैक्स पिकअप गाड़ी बरामद की है।
पूछताछ में चोरों ने अपने नाम गौरव पुत्र सप्पू गुप्ता निवासी बैगलपुर थाना कंपिल फर्रूखाबाद, विष्णु पुत्र जवाहार लाल निवासी धनीपुर मंडी थाना गांधीपार्क जिला अलीगढ, रोहित पुत्र विजयपाल निवासी घुसूपुरा थाना कुर्रा मैनपुरी, शिवकुमार पुत्र प्यारेलाल निवासी मोहल्ला नेहरूनगर, जितेन्द्र कुमार पुत्र दिनेशचन्द्र निवासी मोहल्ला बढैयान थाना जैथरा, शाकिर पुत्र साबिर निवासी भुजपुरा कोतवाली नगर जिला अलीगढ, अमन कुमार पुत्र रविलाल निवासी घुसूपुरा थाना कुर्रा मैनपुरी बताया। पूछताछ में सामने आया कि संगठित गिरोह है और इसमें शिवकुमार कबाड़ का काम करता है, साथ ही कबाड़ के काम की आड़ में शिवकुमार, अमन, रोहित, जितेन्द्र व गौरव साथ मिलकर बिजली के तार चोरी भी चोरी करता है। चोरी के तारों को साकिर, विष्णु को बेचते हैं। रूपये आपस में बांट लेते हैं। आरोपी साकिर और विष्णु चोरी के तार खरीदने आए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।