Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsPolice Arrest Four in Rs 23 Lakh Digital Fraud Case in Jalesar

23 लाख के डिजिटल फ्राड में शामिल चार शातिर आरोपी पकड़े गए

Etah News - जलेसर पुलिस ने 23 लाख रूपये के डिजिटल फ्राड के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में गुजरात और राजस्थान के निवासी शामिल हैं। पीड़ित ने 26 नवंबर को साइबर अपराधियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSun, 22 Dec 2024 11:02 PM
share Share
Follow Us on

पीतल व्यापारी से 23 लाख रूपये का डिजिटल फ्राड के मामले में जलेसर पुलिस ने कार्रवाई की है। प्रकाश में आए चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा। पकड़े गए आरोपी गुजरात, राजस्थान के रहने वाले है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी श्याम नारायण सिंह के निर्देशन, एएसपी राजकुमार सिंह के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम जितेन्द्र चौहान निवासी मोहल्ला जमालपुर थाना दानी लिमड़ा, ध्रुवराज वाडेढ़ निवासी ए-205 ओम शान्तिनगर नियर भवारिया कुआं थाना नरहौली जिला अहमदाबाद गुजरात, पंकज विश्नोई, अरविन्द विश्नोई निवासी दोरावास थाना वज्जू जिला बीकानेर राजस्थान बताया।

आरोपियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि 26 नवंबर को पीतल व्यवसाई कस्बा जलेसर के मोहल्ला सराफा बाजार निवासी ग्राीश चन्द्र बंसल के पास कॉल आई थी। कॉल उठाने पर साइबर अपराधिरियों ने खुद को ईडी का अधिकारी बताया था और गलत काम करने का आरोप लगाते हुए धमकाया और पीड़ित से खाते से 23 लाख रूपये पड़वा लिए थे। मामले में पीड़ित ने साइबर अपराधियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जलेसर पुलिस, साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

कार्रवाई में जलेसर, दो स्पेशल टीमें रही शामिल

कार्रवाई करने में एसएचओ जलेसर सुधीर कुमार सिंह, एसएसआई जयवीर सिंह, टीम, एंटी व्हीकल थैफ्ट टीम से मनोज कुमार, राजकुमार, साइबर थाना से अजयपाल सिंह, राजेश कुमार, भूपेन्द्र कुमार शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें