Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsPM Modi Aims for TB-Free India by 2025 400 Villages Targeted

400 ग्राम पंचायत 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य, 84 का टीबी मुक्त होने का दावा

Etah News - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। स्वास्थ्य विभाग ने 400 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने की योजना बनाई है। 2023-24 में 17 पंचायतें टीबी मुक्त घोषित की...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 21 Feb 2025 07:29 PM
share Share
Follow Us on
400 ग्राम पंचायत 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य, 84 का टीबी मुक्त होने का दावा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने की मंशा जताई है। टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए जनपद में निरंतर प्रयास चल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से वर्ष 2025 तक 400 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। ग्राम प्रधानों के सहयोग से जिला क्षयरोग केन्द्र, टीमें टीबी मुक्त ग्राम पंचायत करने के कार्य में जुटे हुए हैं। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2023-24 में जनपद की 17 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने का कार्य जिला क्षयरोग केन्द्र की टीम ने किया। वर्तमान में जिले की 84 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त होने के कगार पर है। ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने के लिए लगातार लोगों की स्क्रीनिंग, जांच एवं उपचार का कार्य कराया जा रहा है। सीएमओ ने बताया कि वर्ष 2025 में जनपद की 400 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य है। जिला क्षयरोग अधिकारी डा. राममोहन तिवारी ने बताया कि जनपद की 84 ग्राम पंचायतो ने टीबी मुक्त होने का दावा प्रस्तुत किया है। ग्राम प्रधानों की ओर से प्रस्तुत किए दावे का टीमों के माध्यम से सत्यापन कराया जा रहा है। सत्यापन के बाद ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया जाएगा।

100 दिवसीय अभियान में मिले 419 क्षयरोगी

एसीएमओ एवं जिला क्षयरोग अधिकारी डा. राममोहन तिवारी ने बताया कि 100 दिवसीय विशेष अभियान में घर-घर टीबी की स्क्रीनिंग करायी जा रही है। कुल जनसंख्या के सापेक्ष 3,22,924 जोखिम वाली जनसंख्या को चिन्हित हुई है। टीमों ने अब तक 3,18,285 स्क्रीनिंग की है। जांच में 419 क्षयरोगी चिन्हित किए गए हैं। 416 का उपचार प्रारम्भ कर दिया गया है। स्क्रीनिंग में 9639 पूर्व टीबी रोगी, उनके परिवार के 24,983 सदस्य की स्क्रीनिंग करायी गई है। 24,215 शुगर रोगियों, 60 वर्ष से अधिक के 1,16,463 लोग चिन्हित किए है। 1,11,683 का निःक्षय में पंजीकरण कराया जा चुका है। 3296 की नॉट मशीन, माइक्रोस्कोपी से 15,691, एक्सरे जांच 3917 की हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें