नई बिल्डिंग में मरीजों के नहीं हो सके डिजीटल एक्सरे, कक्ष में पड़ा रहा ताला
Etah News - शनिवार को मेडिकल कालेज की नई बिल्डिंग में मरीजों के एक्सरे नहीं हुए। डिजीटल एक्सरे कक्ष में ताला बंद रहने के कारण मरीजों को लौटना पड़ा। चिकित्सकों के परामर्श पर मरीज एक्सरे कराने पहुंचे थे, लेकिन कक्ष...
मेडिकल कालेज की नई बिल्डिंग में शनिवार को मरीजों के एक्सरे नहीं हुए। डिजीटल एक्सरे कक्ष में दिनभर ताला पड़ा रहने से मरीज लौटते रहे। नई बिल्डिंग में प्रथम फ्लोर पर लगी डिजीटल एक्सरे मशीन से मरीजों के एक्सरे चिकित्सकों के परामर्श पर किए जाते हैं। शनिवार को भी सुबह से दोपहर तक चिकित्सक के एक्सरे कराने की पराशर्म देने पर मरीज कक्ष पर पहुंचे। डिजीटल एक्सरे कक्ष में ताला पड़ा होने पर मरीज काफी देर वहां इंतजार करते रहे। जब काफी देरबाद डिजीटल एक्सरे मशीन कक्ष का ताला नहीं खुला। तब इसकी जानकारी मरीजों ने जाकर चिकित्सकों को दी।
वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एक्सरे टैक्नीशियन की प्रमुख सचिव के निर्देश पर 100 दिन के लिए हाथरस में ड्यूटी लगाई गई है। इसलिए नई बिल्डिंग स्थित डिजीटल एक्सरे रूम में ताला पड़ा रहा। मरीजों के एक्सरे पुराने जिला चिकित्सालय परिसर स्थित लगी डिजीटल एक्सरे से मरीजों के एक्सरे किए जायेंगे।-डा. एस. चंद्रा, सीएमएस, मेडिकल कालेज, एटा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।