सभी बसों के शहर में प्रवेश पर लगा प्रतिबंध हटाया जाए
Etah News - यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय किसान यूनियन ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। इसमें एटा डिपो से अन्य डिपो की बसों को एटा शहर में प्रवेश की अनुमति देने की मांग की गई है, ताकि...
जनहित, यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सभी डिपो की बसों को एटा डिपो से होते हुए तत्काल चलाने के लिए अखिल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी ने कार्यकर्ताओं के साथ जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा हैं। एसएसपी श्याम नारायण सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को सौंपे ज्ञापन में बताया है कि एआरएम रोडवेज एटा ने एक षड्यंत्र के तहत एटा डिपो की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से अन्य डिपो की गाड़ियों का एटा शहर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है। इस वजह से अन्य डिपो की गाड़ियां का स्टाप विभिन्न रूटों पर जाने वाले यात्रियों को एटा से काफी दूर बाईपास पर छोड़ रहे हैं।
अनिवार्य रूप से सभी गाड़ियों को एटा डिपो तक बुलाकर सवारियों को बस स्टेंड पर छुड़वाया जाए। यात्रियों की सुविधा के लिए प्रशासन से बनवाए गए रात्रि विश्रामगृह में रुखकर सुबह अपने गंतव्य स्थान को सकुशल यात्रा कर सकें। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र शास्त्री, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह, जिलाध्यक्ष पिंकी भैया, जिला उपाध्यक्ष मनदीप सिंह, जिला महासचिव रामनरेश सिंह शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।