Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाParliamentary Health Fair held in Jaithra 2738 availed health benefits

जैथरा में लगा संसदीय स्वास्थ्य मेला, 2738 ने लिया स्वास्थ लाभ

जैथरा के गांधी सार्वजनिक इंटर कालेज में शनिवार को संसदीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। शुभारंभ फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत ने फीता काटकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 13 March 2021 10:51 PM
share Share

जैथरा के गांधी सार्वजनिक इंटर कालेज में शनिवार को संसदीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। शुभारंभ फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत ने फीता काटकर किया। इस दौरान अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, जिलाध्यक्ष संदीप जैन, डीएम डा. विभा चहल, सीडीओ अजय प्रकाश, सीएमओ डा. अरविंद कुमार गर्ग मौजूद रहे।

इस दौरान सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि जनपद के अधिकारियों की अच्छी मेहनत का ही परिणाम है कि आज जैथरा के जनसामान्य को एक ही स्थान पर स्वास्थ्य जांच की सुविधाएं मिल रही हैं। दवाएं भी काउंटर के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही हैं। इन मेलों का जनसामान्य अधिक से अधिक लाभ उठाए। कोविड-19 का टीकाकरण चल रहा है। अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं। मेले में पहुंचे मरीजों का सांसद ने हालचाल पूछा। उनको आयुष्मान कार्ड, निशुल्क चश्मा और आवश्यक दवाएं वितरित कीं। कार्यक्रम में विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने कहा कि देशभर में प्रधानमंत्री की प्रेरणा से प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में जनसामान्य को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से एक ही प्रांगण में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इससे एक तरफ जहां सरकार की योजनाओं की जानकारी जनमानस को मिलेगी वहीं चिकित्सीय सुविधा का लाभ भी मिलेगा। कार्यक्रम में डीएम डा. विभा चहल, सीएमओ डा. अरविंद कुमार गर्ग, एसीएमओ डा. बीडी भिरौरिया, डा. रामसिंह, डा. सतीश चंद्र नागर, सीएमएस डा. राजेश अग्रवाल, जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह ने सभी आगंतुक अतिथियों का पुष्प भेंटकर स्वागत किया गया। तदोपरांत मुख्य अतिथि फर्रुखाबाद सांसद, अलीगंज विधायक ने ब्लड प्रेशर चेक कराया। सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, डीएम संसदीय स्वास्थ्य मेले में लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर जनसामान्य को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, सीडीओ अजय प्रकाश, सीएमओ डा. अरविंद कुमार गर्ग, एसीएमओ डा. राम सिंह, सीएमएस डा. राजेश अग्रवाल, डा. अशोक कुमार, एसडीएम राजीव पाण्डेय, सीओ अजय कुमार, बीडीओ अशोक कुमार सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य चिकित्सक, कर्मचारीगण, भारी संख्या में जनसामान्य मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें