एटा में कोरोना संग डेंगू और मलेरिया से दहशत
कोविड-19 के साथ-साथ जिले में डेंगू, मलेरिया के रोगी बढ़ रहे है। लोगों में दहशत है। जिले में अक्तूबर माह में हुई 5263 मलेरिया की जांच में 38 मलेरिया...
कोविड-19 के साथ-साथ जिले में डेंगू, मलेरिया के रोगी बढ़ रहे है। लोगों में दहशत है। जिले में अक्तूबर माह में हुई 5263 मलेरिया की जांच में 38 मलेरिया पॉजिटिव रोगी निकले है। जिसमें से सर्वाधिक जिला चिकित्सालय में 33 मलेरिया पॉजिटिव निकले हैं। मलेरिया, डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार फॉगिंग और लार्वीसाइड का छिड़काव करा रहा है।
सबसे अधिक जिला चिकित्सालय में 1749 जाच में 33 मलेरिया पॉजिटिव निकले है। इसके अलावा जैथरा में 202 जांच में एक मलेरिया पॉजिटिव, अवागढ़ में 271 की जांच में तीन मलेरिया पॉजटिव, जलेसर में 764 की जांच में दो मलेरिया पॉजिटिव निकले हैं। इस तरह अक्तूबर माह में पूरे जिले में 38 मलेरिया पॉजिटिव केस निकले हैं।
संचारी रोगों की रोकथाम को विशेष रूप से कार्य कराया जा रहा है। जहां से भी बुखार पीड़ित की जानकारी मिल रही है वहां पर फॉगिंग, लार्वीसाइड का छिड़काव कराया जा रहा है। एक माह में 38 मलेरिया रोगी निकलने है। संबंधित क्षेत्रों में भी गतिविधियां करायी जाएगी।
-डा. अरविंद कुमार गर्ग, सीएमओ, एटा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।