Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsOTS Scheme Launched for Electricity Bill Discounts in Jaithra

बिजली अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को बताये ओटीएस योजना के लाभ

Etah News - जैथरा में शुक्रवार को विद्युत वितरण विभाग ने ओटीएस योजना की जानकारी दी। इस योजना के तहत बकाया बिजली बिल पर छूट मिलेगी। पंजीकरण 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक होगा। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए मूल बकाया पर 100%...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 12 Dec 2024 09:09 PM
share Share
Follow Us on
बिजली अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को बताये ओटीएस योजना के लाभ

शुक्रवार को कस्बा जैथरा में विद्युत वितरण ग्रामीण खंड प्रथम एक्सईएन एवं एसडीओ ने ओटीएस योजना की जानकारी देते हुए लोगों को बकाया बिजली बिल पर मिलने वाली छूट का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही क्षेत्रीय बकाएदारों को नोटिस दिए। एक्सईएन वैभव आनंद एवं एसडीओ रौशन चौधरी ने जैथरा क्षेत्र के बकाएदार बिजली उपभोक्ताओं को एक मुफ्त समाधान (ओटीएस) योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना 15 दिसंबर से शुरू हो रही है, जो 31 जनवरी तक तीन चरणों में कुल 47 दिनों तक चलाई जाएगी। योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण कराना जरूरी होगा। बकाएदारो को पंजीकरण के समय इस वर्ष 30 सितंबर तक के मूल बकाया की 30 प्रतिशत धनराशि जमा करनी होगी। एक्सईएन ने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं के एक किलोवाट भार तक मूल बकाया पांच हजार तक एक मुश्त जमा करने पर शत प्रतिशत छूट तथा 10 किस्तों में जमा करने पर विलंबिल भुगतान अधिकार में 75 फीसदी छूट दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी घरेलू वाणिज्य, निजी संसाधन, एवं औद्योगिक श्रेणी के सभी बिजली बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए बिलों में छूट देने के लिए एक मुफ्त समाधान योजना के लागू की गई है। इस दौरान सहायक अभियंता मीटर राजेश कुमार झा, उपखण्ड अधिकारी के अलावा कार्यालय कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें