पुरानी पेंशन कोई खैरात नहीं, शिक्षकों का संवैधानिक अधिकार लेकर रहेंगे
Etah News - पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा ने लखनऊ में शहीद शिक्षक डॉ. रामाशीष की पुण्यतिथि पर संकल्प दिवस मनाया। इस अवसर पर रक्तदान और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने पेंशन बहाली के लिए संघर्ष जारी...
पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा (ऑल टीचर्स एंड एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन) ने आठ वर्ष पूर्व लखनऊ में पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन में शहीद शिक्षक डॉ. रामाशीष की पुण्यतिथि पर शहीद पार्क में संकल्प दिवस मनाया। शनिवार को शहीद पार्क में पेंशन विहीनों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पेंशन संकल्प दिवस मनाया। इस दौरान रक्तदान, श्रद्धांजलि सभा हुई। कार्यक्रम में दिल्ली से राष्ट्रीय संरक्षक डीएन सिंह, प्रसिद्ध गांधीविद रमेश चंद्र शर्मा, संभल से सतवीर सिंह ने सहभागिता की। कार्यक्रम प्रभारी एवं महिला जिला संयोजिका ने कहा पुरानी पेंशन कोई खैरात नहीं। यह हमारा संवैधानिक अधिकार है। जिला महामंत्री बृजेश राजपूत ने कहा की पुरानी पेंशन बहाली ही डॉ. रामाशीष को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आरजू पाण्डेय ने कहा कि पेंशन आंदोलन अपने अंतिम पड़ाव पर है। शहीद शिक्षक डॉ. रामाशीष के चित्र पर पुष्प अर्पित कर संकल्प लिया पुरानी पेंशन बहाल होने तक अनवरत संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान अर्चना पचौरी,अम्बिका सिंह, मधु यादव, सुधा, मौनी, शौर्या मिश्रा, गुंजन शर्मा, गीता, राजू राम रतन, प्रवीण फ़ौजी, मदन कुमार, रामसुन्दर, मनोज, रवि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।