निषाद पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में 30 को, गांव-गांव हो रहा जनसंपर्क
Etah News - निषाद पार्टी का प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन 30 नवंबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होगा। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जनसंपर्क कर रहे हैं और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली...
निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय कुमार निषाद, राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण निषाद के नेतृत्व में 30 नवंबर को इंदिरा गांधी स्टेडियम दिल्ली में प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन होगा। राष्ट्रीय अधिवेशन की सफलता के लिए निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष राकेश कुमार कश्यप, जिला प्रभारी रामपाल सिंह कश्यप, आईटी सेल प्रदेश सचिव राजेश निषाद के साथ गांवों में भ्रमण कर जनसंपर्क कर रहे हैं। सोमवार को जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में ब्लॉक शीतलपुर के ग्राम नरौरी, ब्लॉक जैथरा के ग्राम मनिकपुरा, कस्बा अलीगंज में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के मध्य पहुंचकर बैठक, रैलियों के जरिए दिल्ली चलो का नारा दिया गया। राष्ट्रीय अधिवेश में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता बसों, निजी वाहनो से देहली पहुंचेंगे। आईटी सेल जिलाध्यक्ष देवांश वर्धन कश्यप,अमित कश्यप, कैलाश कश्यप, श्रीकृष्ण, नरेश चन्द्र, देवदत्त, कन्हैया लाल, सोनू कश्यप, बच्चू, प्रभाकांत, विश्वजीत, टिकूं, दामोदर, शीशराम, रामलडैते, आशाराम, हेतराम, बिल्लू कश्यप मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।