विरामपुर के नजदीक, पुराने खत्ता घर की जमीन पर बनेगा नया रोडवेज बस स्टैंड
Etah News - जिला प्रशासन ने बिरामपुर बाईपास की ओर नया रोडवेज बस स्टैंड बनाने के लिए 2.5 एकड़ जमीन फाइनल की है। यह बस स्टैंड सवारियों को लंबी रूट की बसें जैसे दिल्ली, लखनऊ, और कानपुर प्रदान करेगा। नए बस स्टैंड के...
शहर से बाहर नया रोडवेज बस स्टैंड बनाने के लिए जिला प्रशासन ने हाइवे किनारे दो स्थानों पर जमीन चिन्हित की थी। इसमें से बिरामपुर बाईपास की ओर नगर पालिका के पुराने खत्ता घर की जमीन को बस स्टैंड बनाने के लिए फाइनल कर दिया गया है। हालाकि यह जमीन एआरटीओ कार्यालय के पास चिन्हित की गई जमीन से एक एकड़ कम हैं। शुक्रवार को एटा डिपो एआरएम नरेश गुप्ता ने बताया कि शहर से बाहर नया रोडवेज बस स्टैंड बनाने के लिए जिला प्रशासन ने जीटी रोड स्थित गांव विरामपुर से पहले पालिका के पुराने खत्ताघर की 2.5 एकड़ जमीन चिन्हित कर फाइनल कर दिया है। उन्होंने बताया कि विरामपुर बाईपास की ओर चिन्हित जमीन को सवारियों की सहूलियत और शहर के नजदीक होने के कारण फाइनल किया गया है। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड निर्माण संबंधी सभी कागजी प्रक्रिया रोडवेज स्तर से कर ली गई हैं। अब बस स्टैंड निर्माण के लिए डीएम स्तर से प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है। प्रस्ताव पर शासन की स्वीकृति मिलते ही बजट उपलब्ध कराया जाएगा। उसके बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही बस स्टैंड निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
नए बस स्टैंड पर मिलेगी लंबे रूट की बसें
एआरएम के अनुसार शहर से बाहर गांव बिरामपुर की ओर बनने वाले नए बस स्टैंड पर सवारियों को दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, आदि लंबी रूट की बसें मिलेगी। लंबे रूट की बसों का स्टॉप शहर के अंदर पुराने बस स्टैंड पर नहीं होगा। हाइवे बाईपास से गुजरने वाली सभी लंबे रूट की बसें नए बस स्टैंड से मिलेगी। पुराने बस स्टैंड पर आगरा-बरेली एवं कासगंज आदि लोकल रूट की बसें मिलेगी।
शहर को मिलेगी जाम से राहत
शहर के अंदर पुराने बस स्टैंड पर केवल लोकल रूटों ही बसें मिलेगी। लंबे रूट की बसें शहर के अंदर ना आने से शहर के अंदर जाम की समस्या कम होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।