Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsNational Service Scheme Camp at Jawaharlal Nehru College Focuses on Road Safety and Mother Language Day

हत्या के बाद फेंका गया था युवती का शव, मुकदमा दर्ज

Etah News - जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का चौथा संयुक्त एकदिवसीय शिविर आयोजित हुआ। शिविर में सड़क सुरक्षा अभियान और अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर ध्यान केंद्रित किया गया। प्रतियोगिता में...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 22 Feb 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
हत्या के बाद फेंका गया था युवती का शव, मुकदमा दर्ज

शुक्रवार को जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना तीनों इकाइयों के चौथे संयुक्त एकदिवसीय शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में सर्वप्रथम शिविरार्थियों ने सरस्वती वंदना की। राष्ट्रीय सेवा योजना शपथ लेकर गीत गाया।

शुक्रवार को एक दिवसीय शिविर में सड़क सुरक्षा अभियान, अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर केंद्रित रहा। सड़क सुरक्षा अभियान में शिविरार्थियों ने सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया। प्रथम इकाई कार्यक्रम अधिकारी संजय यादव, द्वितीय इकाई कार्यक्रम अधिकारी जया गुप्ता,तृतीय इकाई कार्यक्रम अधिकारी रत्नेश कुमार मिश्र ने कहा कि सड़क पर सुरक्षित सफर हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

मातृभाषा दिवस प्रति वर्ष 21 फरवरी को मनाया जाता है। यह दिवस मातृभाषा के महत्व और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। दिवस की शुरुआत 1999 में यूनेस्को ने की थी। 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में घोषित किया था। प्रतियोगिता में राखी ने प्रथम, कुलदीप ने द्वितीय तथा अंजलि, प्रिया व आयुषी ने संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए। प्रतियोगिता निर्णायक मंडल में डॉ. मनोज सिंह, डॉ. अमरदीप मिश्र, आनंद सिंह सम्मिलित रहे। शिविर में मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ. प्रवेश पांडेय, डॉ. अनुराग दुबे, दिग्विजय सिंह, डॉ. अनूप चतुर्वेदी व अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें