Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsMurder Mystery Body of Sher Singh Discovered in Jalesar Allegations of Debt-Related Killing

उधार के ढाई लाख रूपये देने के बहाने बुलाकर की थी युवक की हत्या

Etah News - मंगलवार सुबह जलेसर क्षेत्र में बंबा में शेर सिंह उर्फ शेरू का शव मिला। परिवार का आरोप है कि आरोपी ने उधारी के ढाई लाख रूपये लौटाने से इनकार किया और हत्या के बाद शव फेंक दिया। पीड़ित ने आरोपी दंपति के...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 29 Jan 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
उधार के ढाई लाख रूपये देने के बहाने बुलाकर की थी युवक की हत्या

मंगलवार सुबह जलेसर क्षेत्र में बंबा में मिले युवक के शव की शिनाख्त हो गई है। घरवालों के अनुसार मृतक की शिनाख्त शेर सिंह उर्फ शेरू निवासी गांव बाबरपुर विनायकनगर थाना सिकंदरा आगरा के रूप में की है। घरवालों का आरोप है कि उधारी के ढाई लाख रूपये देने के बहाने युवक को बुलाया गया था और हत्या करने के बाद शव को बंबा में फेंका गया है। मृतक आगरा के रहने वाले थे और ऑटो चलाते थे। चालक के अपहरण की रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी।

पोस्टमार्टम गृह पहुंचे बड़े भाई जिला आगरा थाना सिकंदरा के गांव बाबरपुर विनायकनगर निवासी गब्बर यादव ने बताया कि भाई शेर सिंह उर्फ शेरा (30) पुत्र मुन्नालाल ऑटो चलाते थे। आरोपी आशिक अली निवासी टेढी बगिया आगरा पहले उनके पड़ोस में किराये पर रहता था और उसका घर पर आना-जाना रहता था। आरोपी ने भाई से कुछ माह पहले ऑटो खरीदने के लिए ढाई लाख रूपये लिए थे। आरोप है कि रूपये मांगने पर आरोपी ने देने से इंकार कर दिया, जिसे लेकर कुछ दिन पहले भाई, आरोपी का आपस में झगड़ा हुआ था। हालांकि बाद में समझौता हो गया था, जिसके बाद से आरोपी आशिक अपने भाई के पास रहने के लिए टेढी बगिया आगरा आ गया था। भाई का आरोप है कि दो दिन पहले आरोपी की पत्नी सोना ने कॉल करके घर पर बुलाया था और उसके बाद से भाई घर नहीं लौटा। मामले में पीड़ित ने आरोपी दंपति के खिलाफ थाना सिकंदरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित के अनुसार सिकंदरा पुलिस ने आरोपी आशिक, उसके भाई को पकड़ा और हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने शेर सिंह की हत्या की बात कही और शव को जलेसर क्षेत्र में बंबा में फेंकने की बात कही। सिकंदरा पुलिस पीड़ित परिवार को लेकर जलेसर कोतवाली पहुंची। जानकारी लेने के बाद पोस्टमार्टम गृह पहुंचे। भाई ने शव की पहचान की है।

मंगलवार सुबह गांव पटना स्थित बंबा में मिला था शव

एटा। कोतवाली जलेसर के गांव पटना के पास रजवाह है जिसमें मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने युवक का शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी थी। जानकारी पर पहुंची जलेसर पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम गृह भेजा था। जलेसर पुलिस शव शिनाख्त को प्रयास कर रही थी। युवक का शव अर्द्धनग्न हालत में मिला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें