जमीन पर कब्जा करने के उददेश्य से पालिका का काम रूकवाया
Etah News - जलेसर में, पालिका द्वारा अपनी जमीन पर सफाई कार्य करते समय कुछ लोगों ने कार्य को रोक दिया। आरोप है कि इरफान खां और उसके 20-30 साथियों ने गाली-गलौज करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली। ईओ ने 31 आरोपियों...
अपनी जमीन पर कार्य करा रही पालिका के कार्य को रूकवा दिया। आरोप है कि जमीन पर कब्जा करने के उददेश्य से पहुंचे कुछ लोगों ने गाली-गलौज करते हुए काम को रूकवा दिया। आरोपियों ने सरकारी कार्य में बाधा डाली। मामले में ईओ ने 31 आरोपियों के विरूद्ध कोतवाली जलेसर में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। ईओ जलेसर ने कोतवाली जलेसर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पालिका कार्यालय के पीछे पालिका की जमीन पड़ी है। इस पर कूड़े के ढेर लगे हुए है। पालिका अपनी जमीन की सफाई करा रही है साथ ही सुंदरीकरण भी करा रही है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पालिका कार्य करा रही थी। आरोप है कि आरोपी इरफान खां निवासी मोहल्ला बाबली किला खाली पड़ी सरकारी जमीन कर कब्जे की नीयत से अपने साथ 20-30 अज्ञात लोगों को लेकर पहुंच गया और वहां काम कर रहे कर्मियों के साथ गाली गलौज करने लगा। गाली-गलौज करते हुए कार्य को रुकवा दिया है। मामले की जानकारी होने के बाद कोतवाली जलेसर पुलिस को सूचना दी गई। ईओ ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में 31 आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।
मामले में जो भी तहरीर आई थी उसी आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बाकी की जानकारी नहीं है। मामले की जांच की जाएगी।
नीतिश गर्ग, सीओ जलेसर एटा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।