Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsMother-Son Duo Attacked by Robbers in Aliganj During Jagran Two Mobiles Stolen

लुटेरों ने कट मारकर बाइकसवार मां-बेटे को गिराया, पकड़े

Etah News - अलीगंज में जागरण सुनने जाते समय मां-बेटे पर लुटेरों ने हमला किया। बाइकसवार मां-बेटे को गिरा दिया और दो मोबाइल लूट लिए। ग्रामीणों ने लुटेरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल मां-बेटे को स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSun, 6 Oct 2024 11:51 PM
share Share
Follow Us on

अलीगंज में जागरण सुनने जाते समय बाइकसवार मां-बेटे को लुटेरों ने कट मारकर नीचे गिरा दिया। दो मोबाइल लूट ले गए।ग्रामीणों ने बाइकसवार दोनों को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया है। घायलों का स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया है। थाना जैथरा के गांव नगला बैनी निवासी रिंकू बाइक से रविवार शाम को मां को साथ लेकर जागरण में शामिल होने के लिए गांव अमोघपुर भाटान जा रहे थे। देर शाम मुख्यत्यार सिंह डिग्री कालेज के पास पहुंचे। वही पर बाइकसवारों ने पीड़ित की बाइक में कट मार दिया। जिससे बाइकसवार मां-बेटे सड़क पर गिरने से घायल हो गए। मोबाइल छीन लिए। इस दौरान बाइकसवार लुटेरों की भी बाइक गिर गई। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें