स्याही खत्म हो गई मां लिखते-लिखते, उसके प्यार की दास्तान इतनी लंबी थी
Etah News - धुमरी पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस का आयोजन किया गया। स्कूल प्रबंधक जितेन्द्र गुप्ता ने मां के महत्व को बताया। कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से मां के प्रति अपने प्यार और...

धुमरी पब्लिक स्कूल में शनिवार को मातृ दिवस मनाया गया। मातृ दिवस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक जितेन्द्र गुप्ता ने कहा कि मां को शब्दों में बांधना असंभव है। वह ममता का सागर है जिसमें भावनाएं हिलोरे लेती रहेती हैं। इसलिए कहा गया है ईश्वर को देखना है तो मां को देख लेना चाहिए। मां के व्यक्तित्व पर शायर ने कहा कि स्याही खत्म हो गई मां लिखते-लिखते, उसके प्यार की दास्तान इतनी लंबी थी। हालात बुरे थे मगर अमीर बनाकर रखती थी, हम गरीब थे ये बस मेरी मां ही जानती थी। मातृ दिवस कार्यक्रम में तू कितनी अच्छी है मां गाने पर जया, काव्या, तनिष्क, दिव्यांशी, लक्ष्य राजपूत, आराध्या राजपूत, प्रतिभा, अमृता, अरुषी, स्वाति, अंशिका, आराध्या, कनक ने प्रस्तुति दी।
हे काल रात्रि हे कल्याणी पर नितारा, जस्सी, वैष्णवी, अनिका, ज्योति ने, ये तो सच है कि भगवान है पर राशि गुप्ता, शीतल शाक्य, आराध्या ठाकुर, यति चौहान, निकिता पाल, कलिका, श्लोक, आध्या, त्रेहा, ईशानी, ईलमा, याशिका मिश्रा ने प्रस्तुति दी है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य बीके बघेल एवं शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।