एटा के लोगों को मिलेगी मोबाइल वेन पासपोर्ट सेवा सुविधा
Etah News - रीजनल पासपोर्ट कार्यालय बरेली द्वारा 21 से 24 जनवरी तक एटा में मोबाइल वेन पासपोर्ट सेवा प्रदान की जाएगी। इसके लिए लोगों को वेबसाइट पर लॉगिन कर जानकारी भरनी होगी और ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी। फीस जमा...
रीजनल पासपोर्ट कार्यालय बरेली की ओर से 21 से 24 जनवरी तक प्रधान डाकघर एटा में मोबाइल वेन पासपोर्ट सेवा लोगों को प्रदान की जाएगी। एटा मंडल डाक अधीक्षक एनके दुबे ने बताया कि बरेली कार्यालय की ओर से 21 से 24 जनवरी तक एटा में लोगों को मोबाइल वेन पासपोर्ट सेवा प्रदान की जाएगी। इसके लिए वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा। इसमें आगे बढ़ते हुए सारी जानकारियां भरनी होगी। फिर ऑनलाइन ही फीस जमा होगी। फीस जमा होने के बाद अप्वाइंटमेंट मिलेगा। इसको लेते समय सोमवार से पहले एटा का पता उक्त वेबसाइट पर आ जाएगा। तत्पश्चात मोबाइल वेन वाली लोकेशन सलेक्ट करते हुए अप्वाइंटमेंट लेना है। उन्होंने बताया कि यह सेवा भारतीय डाक विभाग की ओर से जनपद के ग्राहकों को दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।