प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण-शहरी से पात्रों को करें लाभान्वित
Etah News - राज्य मंत्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की आवश्यकता पर जोर दिया। सभी पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ...

राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक पात्र लाभार्थी को योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए किसी भी स्तर पर लापरवाही, भ्रष्टाचार की शिकायत न मिले। जिले में 500 की संख्या के कम्युनिटी सेंटर, आवास विकास कालोनी के निर्माण के लिए प्रोजेक्ट शासन को भेजा जाएगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभागीय योजनाओं, विकास कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना बनाएं, जिससे इस वित्तीय वर्ष में उनको सफल बनाया जा सके।
जिले में स्वच्छता पर विशेष रूप से फोकस किया जाए। इसके लिए लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जागरूक किए जाने की आवश्यकता है। कूड़े के निस्तारण की भी बेहतर व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि जिले में सभी जरूरतमंदों को अस्पतालों में बेहतर उपचार की व्यवस्था के साथ-साथ जांचें की जाएं। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री सड़क योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, किसान सम्मान निधि योजना, मनरेगा सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में सभी विद्यालयों में पठन-पाठन की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए। प्रत्येक विद्यालय में मूलभूत सुविधाएं जैसे शौचालय, पेयजल, और फर्नीचर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। गर्भवती महिलाओं, माताओं एवं बच्चों के लिए टीकाकरण और पोषण आहार वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। डीएम प्रेम रंजन सिंह ने प्रभारी मंत्री,विधायक मारहरा वीरेन्द्र सिंह लोधी, जिलाध्यक्ष संदीप जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनके निर्देश, सुझाव पर अमल करते हुए जिले के विकास को नई गति प्रदान की जाएगी। प्रभारी मंत्री ने यूपी भारत का ग्रोथ इंजन की थीम पर जिले में आयेाजित तीन दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी डा. नागेन्द्र नारायण मिश्र, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में एसएसपी श्याम नारायण सिंह, डीएफओ सुन्दरेशा, एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम न्यायिक रमेश मौर्य, प्राचार्य मेडीकल कॉलेज डा. रजनी पटेल, सीएमओ डा. यूके त्रिपाठी, एएसडीएम वेद प्रिय आर्य, पीडी सुरेन्द्र कुमार गुप्त, डीसी मनरेगा प्रभुदयाल, डीपीआरओ मो. जाकिर, डीआईओएस डा. इन्द्रजीत प्रजापति, बीएसए दिनेश कुमार सहित अन्य समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।