अभिभावकों को रखनी चाहिए बच्चों पर नजर
Etah News - बुधवार को पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्पोट्स स्टेडियम में नगर क्षेत्र के साथ जलेसर और मारहरा की मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई। 180 बच्चों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। बालिका वर्ग में जोया,...
बुधवार को पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्पोट्स स्टेडियम में नगर क्षेत्र के साथ ब्लॉक जलेसर एवं मारहरा की मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें प्राथमिक विद्यालयों के 180 बच्चों ने दौड़, लंबी कूद, गोला फैंक, चक्का फैंक, आदि खेलों में प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र के प्रथमिक विद्यालय की बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर जोया, द्वितीय अंशिका एवं तृतीय माहिदा रही। 200 मीटर दौड़ में प्रथम नरगिश, द्वितीय नंदनी, तृतीय अशिंका शाक्य रही। 400 मीटर दौड़ में प्रथम माहिदा परवीन, द्वितीय अनन्या एवं तृतीय स्थान पर कशिश रही। बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में जतिन प्रथम, पिंटू द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर जुबेर रहे। 100 मीटर दौड़ में जतिन प्रथम, चिंटू द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर जुबेर रहा। प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर क्षेत्र एबीएसए अनिल कुमार ने फीता काट कर किया। इसके साथ ही एबीएसए व्यायाम शिक्षक भारतवीर वर्मा एवं राजीव कुमार, मनीष दुबे ने बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इसके साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक अरुणकांत वर्मा, योगेश राजपूत, पुष्पेंद्र कुमार, मोनिका, संतराम, शशिकांत, अजीत एवं शिक्षक नीता सिंह, विजय कुमार, अभिषेक शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।