Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsMedical College Staff Await Salaries Amid Festival Preparations

दो दर्जन से अधिक अधिकारियों ने देखा हाल, भरपूर मिली डीएपी

Etah News - एटा के एक मेडिकल कालेज के चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ को पिछले दो महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे वे आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं। दीपावाली का त्योहार नजदीक है, और अगर समय पर वेतन नहीं मिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 15 Oct 2024 10:25 PM
share Share
Follow Us on

मेडिकल कालेज में प्रतिदिन आने वाले सैकड़ों मरीजों की जांच, उपचार और देखभाल करने वाले चिकित्सक, नर्सिग स्टाफ को दो माह से वेतन, मानदेय आने का इंतजार है। अगस्त, सितंबर का वेतन, मानदेय न मिलने से करीब 200 लोग आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। अक्तूबर के अंत में दीपावली का त्योहार है। इससे पूर्व दो माह सहित अक्तूबर का वेतन नहीं मिला तो त्योहार फीका जाएगा। मंगलवार को डाक बगलिया स्थित नई बिल्डिंग में कार्यरत नर्सिग स्टाफ, चिकित्सक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अगस्त, सितंबर माह का वेतन, मानदेय नहीं मिला है। इससे आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। इस बारे में प्राचार्य, सीएमएस को लगातार पत्र लिखकर वेतन दिलाने को कहा जा रहा है। प्राचार्य कार्यालय में कार्यरत वेतन बनाने वाले कर्मचारियों को हटाया गया है। इसके बाद से ही वेतन बनाने के कार्य में विलंब हो रहा है। जिस कर्मचारी को वेतन बनाने के कार्य पर लगाया गया है। उसको वेतन बनाने का कार्य नहीं आता है। इसलिए दो माह का वेतन उनको नहीं मिल सका है।

नर्सिग स्टाफ, चिकित्सकों का कहना है कि दो माह से वेतन, मानदेय न मिलने से उनको आर्थिक दिक्कत हो रही है। अक्तूबर माह के अंत में दीपावली का त्योहार है। ऐसे में उनको वेतन नहीं मिलता है। तब वह दीपावली के त्योहार भी नहीं बना सकेंगे। मेडिकल कालेज में करीब 150 नर्सिग स्टाफ और 50 के करीब जेआर और एसआर चिकित्सक हैं। यह सभी प्रतिदिन अपने-अपने कार्यस्थल पर पहुंचकर अप काम कर रहे हैं।

मेडिकल कालेज में किसी का भी वेतन-मानदेय नहीं रुका है। सभी को नियमित रूप से दिया जा रहा है। ऐसी कोई दिक्कत मेडिकल कालेज में नहीं है। न ही किसी ने इस तरह की कोई शिकायत उनसे की है।-डा. रजनी पटेल, प्राचार्य, मेडिकल कालेज, एटा।

अभी बेसिक के शिक्षकों को नहीं बोनस

एटा। दीपावाली पर शिक्षकों को हर वर्ष बोनस दिया जाता है। कुछ पैसा तो खाते में आता है शेष पैसा बाद में दिया जाता है। दीपावाली उपहार को लेकर कर्मचारियों को इंतजार रहता है। इसके लिए अभी तक पैसा नहीं आया है। बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि अभी शासन से आदेश नहीं मिला है। जैसे ही अनुमति आएगी वैसे ही पैसा दे दिया जाएगा।

प्रशासन के कर्मचारियों के लिए आया आया

एटा। बोनस और एरियर का पैसा लेने के लिए कर्मचारियों को अपने की विभाग के अधिकारियों की ओर देखना पड़ता है। प्रशासन के कर्मचारियों को पिछले चार वर्षों से बोनस नहीं मिला था। पिछले दो महीनों से आधा पैसा दिया गया है। इस दीपावाली लेकर अभी तक शासन की ओर से कोई आदेश नहीं मिला है। एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश ने बताया कि शासन की ओर निर्देश जारी होते है। जैसे ही शासन की ओर निर्देश मिलेंगे तो पैसा दे दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें