मेडिकल कालेज में डेंगू-मलेरिया पॉजिटिव मिला, ओपीडी में बढ़ रही मरीजों की संख्या
शनिवार को मेडिकल कॉलेज में जांच के दौरान अरविंद को डेंगू-मलेरिया पॉजिटिव पाया गया। चिकित्सक के परामर्श के बावजूद परिवार ने उसे भर्ती नहीं कराया। जिले में अब तक आठ मलेरिया और एक डेंगू पॉजिटिव मामले...
शनिवार को मेडिकल कालेज की पैथलॉजी में जांच कराने पर युवक डेंगू-मलेरिया पॉजिटिव मिला। चिकित्सक ने तत्काल वार्ड में भर्ती कराने को कहा लेकिन परिजनों ने उसे भर्ती नहीं कराया। मेडिकल कालेज की मेडिसिन ओपीडी में दोपहर में पैथोलॉजी से जांच कराकर नगला हमीर निवासी अरविंद पुत्र महावीर सिंह पहुंचा। जांच रिपोर्ट में डेंगू-मलेरिया पॉजिटिव होने पर चिकित्सक शैलेन्द्र सिंह, कौस्तुभ ने मरीज को वार्ड में भर्ती होने के लिए परामर्श दिया लेकिन मरीज के परिजनों ने उसे भर्ती नहीं कराया। चिकित्सक ने बताया कि प्रतिदिन ओपीडी में 450 से 500 तक बीमार लोग उपचार लेने आ रहे है। चिकित्सक लक्षण के आधार पर मरीज को डेंगू, मलेरिया, टायफाइड की जांच कराने को परामर्श दे रहे हैं। ओपीडी से प्रतिदिन 70 से 80 मरीजों की डेंगू, मलेरिया जांच कराने को परामर्श दिया जा रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि प्रतिदिन 250 से 300 बुखार रोगी उपचार लेने को ओपीडी में आ रहे है।
जिले में अब तक आठ मलेरिया तो एक डेंगू पॉजिटिव
मेडिकल कालेज सहित ब्लॉक स्तर संचालित स्वास्थ्य विभाग की सीएचसी, पीएचसी पर डेंगू, मलेरिया की जांच कराई जा रही है। जांच में अब तक छह मलेरिया पॉजिटिव और तीन डेंगू पॉजिटिव निकल चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण करने वाली स्वास्थ्य टीम प्रतिदिन 30 से 40 सैंपल डेंगू एलाइजा जांच के लिए मेडिकल कालेज पैथोलॉजी भेज रहे हैं। प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह ने बताया कि जिले में अब तक आठ मलेरिया पॉजिटिव और एक डेंगू पॉजिटिव निकला है।
मेडिकल कालेज पैथोलॉजी से अभी तक किसी भी मरीज के डेंगू-मलेरिया पॉजिटिव निकलने की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड नहीं की गई है। रिपोर्ट आने के बाद संबंधित के घर एवं आसपास टीम भेजकर निरोधात्मक कार्रवाई कराई जाएगी।-लोकमन सिंह, प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी, एटा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।