Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsMedical College Pathology Detects Dengue Positive Cases Patients Admitted Due to Low Platelets

पांच और डेंगू पॉजिटिव निकले, निरोधात्मक कार्रवाई कराई

Etah News - शनिवार को मेडिकल कालेज की पैथोलॉजी में दो बुखार रोगियों की डेंगू जांच की गई। दोनों डेंगू पॉजिटिव निकले और प्लेटलेट्स कम होने पर उन्हें मेडिसिन वार्ड में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 24 Aug 2024 07:43 PM
share Share
Follow Us on

मेडिकल कालेज की पैथोलॉजी में शनिवार को दो बुखार रोगियों की कार्ड से डेंगू जांच की गई। जांच में दो बुखार रोगी डेंगू पॉजिटिव निकले। इनको मेडिसिन ओपीडी में मौजूद चिकित्सकों ने प्लेटलेटस भी कम होने पर मेडिसिन वार्ड में भर्ती कराया हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांवों में जांच कर तीन डेंगू पॉजिटिव चिन्हित किए। शनिवार को मेडिकल कालेज पैथोलॉजी में कार्ड से हुई जांच में ब्लॉक शीतलपुर क्षेत्र के गांव सियपुर निवासी 19 वर्षीय हर्षित और फिरोजाबाद के गांव पतारा निवासी 55 वर्षीय ज्ञानसिंह डेंगू पॉजिटिव निकले हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने रामनगर जिटौली में 21 वर्षीय अंशू पुत्र मुनीष, मिलिक निवासी 26 वर्षीय शालिनी पत्नी राकेश, अमांपुर निवासी 11 वर्षीय आर्यन पुत्र राजपाल डेंगू पॉजिटिव निकले हैं। पांचों डेंगू पॉजिटिव की सीबीसी जांच में प्लेटलेटस भी कम आई। चिकित्सक ने दो को मेडिसिन वार्ड में भर्ती कराया और तीन को स्वास्थ्य विभाग की संबंधित सीएचसी, पीएचसी पर उपचार को भर्ती कराया। पैथोलॉजी में अब तक कार्ड से हुई डेंगू जांच में ढाई दर्जन से अधिक पॉजिटिव निकल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक जिले में एलाइजा जांच में छह डेंगू पॉजिटिव और दो कार्ड से पॉजिटिव निकले हैं। अब तक में आठ मलेरिया पॉजिटिव ही मिले हैं।

मेडिकल कालेज पैथोलॉजी से आई जांच रिपोर्ट में कोई भी डेंगू पॉजिटिव निकल बताया गया है। कार्ड से हुई जांच के बाद चिकित्सक ने प्लेटलेटस कम होने पर मरीजों को उपचार के लिए वार्ड में भर्ती कराया गया है। शनिवार को जिले में एक भी डेंगू, मलेरिया पॉजिटिव नहीं निकला है।-लोकमन सिंह, प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी, एटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें