राजा का रामपुर में तंबाकू के गोदाम में लगी आग, डेढ़ करोड़ की तंबाकू जलकर राख
Etah News - शनिवार सुबह भरगैन रोड पर राजपाल लटूरी सिंह की तंबाकू आढ़ती फर्म के गोदाम में आग लग गई। आग से करीब डेढ़ करोड़ की तंबाकू जलकर राख हो गई। दमकल विभाग को आग बुझाने के लिए चार घंटों तक मेहनत करनी पड़ी। आग...

शनिवार सुबह कस्बा के भरगैन रोड स्थित राजपाल लटूरी सिंह तंबाकू आढ़ती फर्म की गोदाम में आग लग गई। आग की चपेट में आकर करीब डेढ़ करोड की तंबाकू जलकर राख हो गई। आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने के लिए कायमगंज, कासगंज, मुख्य कार्यालय से फायरब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाना पड़ा। चार घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से विभागीय अधिकारी भी परेशान हो गए। भरगैन रोड स्थित राजपाल लटूरी सिंह तंबाकू आढ़ती फर्म का गोदाम है। शनिवार सुबह साढ़े छह बजे तंबाकू भरे गोदाम में आग लग गई। आग की लपटें देख ग्रामीणों ने गोदाम संचालक सौरभ सिंह राठौर, उनके घरवालों को जाकर जानकारी दी। मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। अलीगंज से गाड़ी पहुंची, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आसपास के क्षेत्र की भीड़ पहुंच गई। इसके बाद कायमगंज फर्रुखाबाद, कासगंज के पटियाली, मुख्य कार्यालय से गाड़ी मंगानी पड़ी। देखते ही देखने आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
ग्रामीणों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। आग नहीं बुझ सकी। तीन जिले से पहुंची चार गाड़ियों ने चार घंटे की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मामले की जानकारी पर सीएफओ प्रशांत राणा, एसओ किशोरी लाल मीण भी पहुंच गए। मामले में जानकारी ली है। राजस्व कर्मचारियों ने भी मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का आकलन किया है। गोदाम संचालक सौरभ सिंह राठौर ने बताया कि गोदाम में पांच सौ बंडल तंबाकू के थे और 500 बंडल नस तंबाकू के थे। आग से करीब डेढ़ करोड़ का नुकसान हुआ है। एसओ किशोरी लाल मीणा ने बताया कि 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिसमें काफी तंबाकू को सुरक्षित करने पर भी कार्य किया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है
सुबह-सुबह गोदाम के पास निकले भी थे संचालक
संचालक का कहना है कि सुबह-सुबह गोदाम के पास निकलकर भी गए थे। आग नहीं दिखाई दी थी। कुछ देर बाद ही आग लगने की सूचना मिली। आग से काफी नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी है यह पता नहीं लग रहा है।
फर्रूखाबाद, कासगंज से भी बुलानी पड़ी गाड़ी
बताया जा रहा है कि ग्रामीण, अलीगंज की दमकल की गाड़ी आग पर काबू नहीं पा सकी, जिसके बाद मुख्य कार्यालय से गाड़ी मंगवाई गई साथ ही कायमगंज, कासगंज से भी गाड़ी बुलानी पड़ी। चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझा पाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।