सामूहिक विवाह में 227 जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ
Etah News - etah news, etah hindi news, couples, mass marriage, mukhyamantri samuhik vivah, mukhyamantri samuhik vivah in etah
गुरुवार को शहर के राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में 227 जोड़ों का सामूहिक विवाह विधि-विधान से कराया गया। इसमें 221 हिन्दू और छह मुस्लिम जोड़ों ने एक-दूसरे का दामन थामा है। कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधि, अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान कर विदा किया। गुरुवार को जीआईसी में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीओ डा. नागेन्द्र नारायण मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद आगन्तुक अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान 221 हिन्दू जोड़ों एवं 06 मुस्लिम जोड़ों सहित कुल 227 जोड़ों को आशीर्वाद देकर आगामी भविष्य के लिए मंगल कामना की। डीडीओ प्रवीण कुमार राय, डीसी मनरेगा प्रभुदयाल, प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी अजीत कुमार, डीएसटीओ रेखा शर्मा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।
51 हजार रुपये एक जोड़ों पर होता है खर्च
सीडीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शासन से एक जोड़े शादी पर 51 हजार रूपये व्यय करने की व्यवस्था की गयी है, जिसमें कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली, गृहस्थी की स्थापना के लिए सहायता राशि 35 हजार रूपये कन्या के बैंक खाते में अन्तरित की जाएगी। 10 हजार रूपये की धनराशि का विभिन्न प्रकार का सामान, आवश्यक व्यवस्थाओं, 6 हजार रूपये आयोजन खर्च के रूप में शामिल किया गया है।
सभी जाति के जोड़े एक मंडल के नीचे करते समानता का व्यवहार
सीडीओ ने बताया कि शासन की मंशा है पात्रजनों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। सामूहिक विवाह योजना का लाभ जनपद में पात्र लाभार्थियों को दिया जा रहा है। योजना के तहत गरीब व्यक्ति अपनी बहन, बेटा की शादी खुशहाली के साथ संपन्न कर सकते हैं। योजना में एकता और अखंडता को मजबूती मिलती है। सभी जातियों के लोग एक मंडप में सबके साथ समानता का व्यवहार करते, सामाजिक रीति रिवाजों, परंपराओं से दाम्पत्य सूत्र में बधते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।