Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाMasks and social distancing are not being followed in the markets

बाजारों में नहीं हो रहा मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

जनपद में कोरोना का बढ़ता संक्रमण आए दिन लोगों की जान ले रहा है। उसके बाद भी लोग कोरोना जैसी घातक बीमारी को हल्के में ले रहे हैं। बाजार आने वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 22 April 2021 10:41 PM
share Share

जनपद में कोरोना का बढ़ता संक्रमण आए दिन लोगों की जान ले रहा है। उसके बाद भी लोग कोरोना जैसी घातक बीमारी को हल्के में ले रहे हैं। बाजार आने वाले अधिकांश खरीदार मुंह पर मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं कर रहे।

बढ़़ते कोरोना संक्रमण के बाद भी शहर के मुख्य बाजार घंटाघर, बाबूगंज, गांधी मार्केट, किराना बाजार, लोहा मंडी, बूरा मंडी, हाथी गेट एवं बांस मंडी सहित सभी बाजारों में खरीदारी करने आने वाले अधिकांश लोग मुंह पर मास्क का उपयोग नहीं कर रहे है। इसके साथ बाजारों में अतिक्रमण की समस्या बनी होने से लोग जान कर भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं कर पा रहे है। इसके कारण बाजारों में महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है। इसके अलावा दुकानदार भी मुंह पर बगैर मास्क लगाए दुकानों पर बैठे हैं। इसके साथ ही सामान देने के साथ पैसा लेन देने करने में न तो ग्राहकों के हाथ सेनेटाइज करा रहे हैं और नाही खुद कर रहे हैं। इससे खतरा और अधिक बढ़ने की संभावना पैदा हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें