बाजारों में नहीं हो रहा मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
जनपद में कोरोना का बढ़ता संक्रमण आए दिन लोगों की जान ले रहा है। उसके बाद भी लोग कोरोना जैसी घातक बीमारी को हल्के में ले रहे हैं। बाजार आने वाले...
जनपद में कोरोना का बढ़ता संक्रमण आए दिन लोगों की जान ले रहा है। उसके बाद भी लोग कोरोना जैसी घातक बीमारी को हल्के में ले रहे हैं। बाजार आने वाले अधिकांश खरीदार मुंह पर मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं कर रहे।
बढ़़ते कोरोना संक्रमण के बाद भी शहर के मुख्य बाजार घंटाघर, बाबूगंज, गांधी मार्केट, किराना बाजार, लोहा मंडी, बूरा मंडी, हाथी गेट एवं बांस मंडी सहित सभी बाजारों में खरीदारी करने आने वाले अधिकांश लोग मुंह पर मास्क का उपयोग नहीं कर रहे है। इसके साथ बाजारों में अतिक्रमण की समस्या बनी होने से लोग जान कर भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं कर पा रहे है। इसके कारण बाजारों में महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है। इसके अलावा दुकानदार भी मुंह पर बगैर मास्क लगाए दुकानों पर बैठे हैं। इसके साथ ही सामान देने के साथ पैसा लेन देने करने में न तो ग्राहकों के हाथ सेनेटाइज करा रहे हैं और नाही खुद कर रहे हैं। इससे खतरा और अधिक बढ़ने की संभावना पैदा हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।