Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाMachine will be installed for testing of TB patients in Aliganj-Jalesar

अलीगंज-जलेसर में टीबी रोगियों की जांच को लगेंगी मशीन

राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत क्षय रोगियों के उपचार, जांच को सरल बनाने को सरकार ने जिले में दो नई ट्रू-नेट मशीन आवंटित की हैं। मशीनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 22 Oct 2020 10:34 PM
share Share

राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत क्षय रोगियों के उपचार, जांच को सरल बनाने को सरकार ने जिले में दो नई ट्रू-नेट मशीन आवंटित की हैं। मशीनों को सीएचसी जलेसर और अलीगंज पर स्थापित कराया जाएगा। उससे चारों ब्लॉक के एमडीआर क्षयरोगियों की जांच हो सकेगी।

सीएमओ डा. अरविन्द कुमार गर्ग ने बताया कि अलीगंज, जलेसर जैसे दूर-दराज के क्षेत्रों से क्षय रोगियों की बलगम जांच का सैंपल जिला क्षयरोग केन्द्र एटा पर आने में समय लगता था। उससे उनके समुचित उपचार में देरी होती थी। ट्रू-नेट मशीनें प्राप्त होने से ब्लॉक अलीगंज, जैथरा, जलेसर, अवागढ़ के क्षय रोगियों की जांच कम समय में होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें