Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाLawyers Protest in Kasganj Over Murder of Female Advocate Mohini Singh Tomar

कासगंज की महिला अधिवक्ता की हत्या पर किया प्रदर्शन, लगाए नारें

कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी सिंह तोमर की हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने हड़ताल की। उन्होंने डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने दोषियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 5 Sep 2024 06:26 PM
share Share

कासगंज में महिला अधिवक्ता की हत्या के मामले में गुरूवार को कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। विरोध प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे। वहां पर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सीएम को संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन शिवप्रकाश को सौंपा। अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह सिकरवार, महासचिव ग्रीश चन्द्र शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि चार सितंबर को कासगंज की अधिवक्ता मोहिनी सिंह तोमर की निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के बाद अधिवक्ताओं में भारी रोष है। पांच सितंबर को एसोसिएशन की बैठक हुई। घटना को लेकर अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। दोषी हत्यारों को पकड़कर कड़ी सजा दी जाए साथ ही परिवारीजनों को 50 लाख की सहायता राशि एवं उनके बेटे को सरकारी नौकरी दी जाए। अधिवक्ताओं ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को भी तुरंत प्रदेश में लागू करने की मांग की। अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जलेसर में भी अधिवक्ताओं ने घटना को लेकर जताया विरोध

कासगंज की अधिवक्ता की हत्या को लेकर जलेसर के अधिवक्ताओं में भी गुस्सा है। अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार करते हुए जुलूस निकाला और नायब तहसीलदार वाजिद हुसैन को ज्ञापन देते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि अधिवक्ता मोहिनी तोमर के हत्यारों की तत्काल गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाई जाए। इस दौरान अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। जुलूस के दौरान अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, कमलेश सारस्वत, जयशंकर गौड, पुरुषोत्तम सिंह यादव, जेपी सिंह, रामदेव यादव, रामनरेश यादव, राजेश शर्मा, सोवरन सिंह राजपूत, प्रमोद कुमार राठी, रमेश पाल सिंह, शंकर पाल सिंह, सुरेंद्र पचौरी सहित आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें