गांव अब्दुलहईपुर में हुई मारपीट, तीन नामजद सहित 12 रिपोर्ट दर्ज
Etah News - गांव नगला हीरा में जमीनी विवाद के चलते एक परिवार पर चाकू से हमला हुआ। तीन नामजद और 10 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। हमलावरों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और लूटपाट की। पुलिस ने...

गांव नगला हीरा में जमीनी विवाद को लेकर घर मे घुस कर परिवार पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। मामले में तीन नामजद, 10 अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली जलेसर के गांव नगला हीरा उर्फ अब्दुलहईपुर निवासी प्रवेश पुत्र पूरन सिंह प्रजापति ने बताया कि रविवार को घर मे घुसकर कर चाकू से किया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घरवालों पर हमला करते हुए लूटपाट की और तोड़फोड़ के भी आरोप लगाए गए। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले में नरेन्द्र सहित सहित 13 आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले की रिपोर्ट पूरन सिंह ने कराई है। घटना के बाद फोर्स तैनात कर दिया गया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर राघव ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन नामजद, 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दोनों पक्षों में जमीन विवाद चल रहा था। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।