टुबैको गोदामों पर छापामार कार्रवाई, जांच में पाया ज्यादा मिला स्टॉक
सोमवार को एसडीएम, सीओ और मंडी समिति के अधिकारियों ने तंबाकू गोदामों पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई में कारोबारियों पर एक लाख 15 हजार का जुर्माना लगाया गया। अलीगंज क्षेत्र में तंबाकू के स्टॉक में...
सोमवार को एसडीएम, सीओ, मंडी समिति के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तंबाकू गोदामों पर छापामार कार्रवाई की। जांच के बाद कार्रवाई करते हुए कारोबारियों पर एक लाख 15 हजार का जुर्माना लगाया गया। अलीगंज क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर एसडीएम जगमोहन गुप्ता, सीओ सुधांशु शेखर, मंडी समिति अध्यक्ष सुभाष ने अलीगंज क्षेत्र के कायमगंज रोड स्थित अम्बा टुबैको, चमन नगरिया स्थित हर्ष तंबाकू गोदाम पर छापामार कार्रवाई की। अर्श टुबैको एवं नरेन्द्र एंड संस पर निरीक्षण के समय गोदाम पर तंबाकू 4406 कुंतल का स्टॉक मिला। मंडी के आनलाइन पोर्टल पर मिलान करने पर तंबाकू का स्टॉक 3968 कुंतल पाया गया। गोदाम के स्टॉक से आनलाइन स्टॉक का अंतर 437.97 कुंतल गोदाम पर अधिक पाया गया है।
बिना उचित प्रपत्र के निर्दिष्ट कृषि उत्पाद को ले जाना अथवा अपने गोदाम पर रखने पर मंडी अधिनियम के नियमों का उल्लंघन है। मंडी प्रपत्र 6आर न होने पर तंबाकू एक लाख 7हजार 646 शमन शुल्क लगाया। वहीं अम्बा टुबैको पर निरीक्षण के समय फर्म के गोदाम पर तंबाकू 689 कुंटल का स्टॉक पाया गया। इसका मंडी के आनलाइन पोर्टल पर मिलान करने पर तंबाकू का स्टॉक 660.15 पाया गया। गोदाम के स्टॉक से ऑनलाइन स्टॉक का अन्तर 29.65 कुंतल अधिक पाया गया है। आनलाइन पोर्टल पर तंबाकू 29.65 कुंतल अधिक पाये जाने पर शमन शुल्क 7हजार 338 लगाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।