अलीगंज में न रेल न रेल का डिब्बा, ट्रेन से 10 लाख के जेवरात चोरी दर्ज हुई रिपोर्ट
Etah News - अलीगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति धर्मेंद्र सिंह ने ट्रेन में 10 लाख के सोने-चांदी के जेवरात चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना 27 नवंबर को हुई जब वह पत्नी के साथ ट्रेन में यात्रा कर रहे थे। चोरी का...
अलीगंज क्षेत्र में न तो रेल सुविधा है और न ही कोई रेल आती है। उसके बाद भी अलीगंज थाना में ट्रेन से 10 लाख के जेवरात चोरी की रिपोर्ट दर्ज हो गई है। घटना के बाद जीआरपी पुलिस कानपुर से लेकर अलीगढ़ पुलिस तक फाइल घूमी और अंत में मामले की रिपोर्ट कोतवाली अलीगंज में दर्ज की गई है। इसके बाद मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी हैं। मूल रूप से कौशांबी जिले के रहने वाले धर्मेन्द्र सिंह ने कोतवाली अलीगंज में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि राजा का रामपुर में स्थित एक स्कूल में शिक्षक पद पर तैनात हैं। रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 27 नवंबर पत्नी के साथ ट्रेन में कायमगंज आने के लिए यूटीएस द्वारा टिकिट बुकिंग कर बैठा। ट्रेन कानपुर अनवरगंज से चलकर कायमगंज आ रही थी। रास्ते में सदिग्ध व्यक्ति जो ऊपर की सीट पर बैठा था उसने ट्राली बैग में रखे सोने एवं चाँदी की जेवरात निकाल लिए।
पीड़ित के अनुसार अंगूठी, मंगलसूत्र, चार चूडी सोने की, एक लॉकेट सोने सहित काफी जेवरात रखे हुए थे। पीड़ित के अनुसार चोरी गए जेवरात की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रूपये है। मामले में यह भी सामने आया है कि पीड़ित कायमगंज ट्रेन से उतरे थे और चार पहिया गाड़ी आ रहे थे। पीड़ित के अनुसार गाड़ी में पीड़ित, उनके परिवार के अलावा कोई नहीं था। मामले में रेल पुलिस के अधिकारियों को बताया गया बाद में यह मामला अलीगढ़ डीआईजी के पास भेज दिया गया। पीड़ित राजा का रामपुर क्षेत्र के रहने वाले थे। मामले को जिले के पुलिस अधिकारी के पास भेजा गया। मामले की रिपोर्ट कोतवाली अलीगंज में दर्ज कराई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।