Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsJewelry Theft Over 1 Lakh from Woman s Bag in Roadways Bus

मायके जाने को बस में बैठी महिला के जेवर पार

Etah News - रोडवेज बस में एक महिला के बैग से एक लाख से अधिक के जेवर चोरी हो गए। महिला ने बस स्टेंड पर चढ़ते समय बैग की चेन खुली पाई। जेवरात की जानकारी मिलते ही पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 12 Feb 2025 09:45 PM
share Share
Follow Us on
मायके जाने को बस में बैठी महिला के जेवर पार

रोडवेज बस में बैठी महिला के बैग से टप्पेबाजों के एक लाख से अधिक के जेवर पार कर दिए। बस से उतरने के दौरान महिला की नजर बैग पर गई। बैग की चेन खुली मिली। बैग खोलकर देखा तो उसमें जेवरात नहीं मिले। पीड़िता ने घरवालों को सूचना दी। पति ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना जैथरा के गांव छोटी जरारी निवासी अंशुल ने थाना अवागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मंगलवार को पत्नी आराध्या मायके एका क्षेत्र में जा रही थी। बस स्टेंड से पत्नी को बस में बैठाया था। बस में ही आस-पास की सीट पर बैठे टप्पेबाज ने चेन खोलकर महिला के करीब एक लाख से अधिक के जेवरात पार कर दिए। मायके जाने लिए अवागढ़ पर उतरी। अवागढ़ से एका जाने के लिए ऑटो से जाते है। बताया कि बस से उतरते ही पीड़िता की नजर बैग पर गई। बैग की चेन खुली मिली। तत्काल महिला ने बैग को खोलकर देखा। इसमें जेवरात नहीं मिले। मामले की जानकारी अवागढ़ पुलिस को दी गई। जानकारी पर एसओ अवागढ़ कपिल कुमार नैन फोर्स के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसओ अवागढ़ कपिल कुमार नैन का कहना है कि बस स्टेंड से महिला बैठी थी। पीड़िता के अनुसार सोने की चैन सहित अन्य जेवरात बताएं है। आरोपियों को तलाश किया जा रहा है।

बस स्टेंड से पीछे लग गए थे टप्पेबाज, रास्ते में उतरे

बताया जा रहा है कि महिला के चढ़ने के बाद ही कुछ लोग बस में चढ़े थे। महिला ने बताया कि बस रास्ते में रूकी भी थी और कुछ लोग बस से उतरे थे। आशंका जताई जा रही है कि घटना करने के बाद चोर रास्ते में ही उतर गए। बस स्टेंड पर सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। इसमें कुछ संदिग्ध दिखाई दे रहे है। चेहरा साफ नहीं आ रहा है। खुलासे को लेकर स्पेशल टीमों को भी लगाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें