नवोदय प्रवेश परीक्षा में 50 प्रतिशत से कम रही उपस्थिति
Etah News - जवाहर नवोदय विद्यालय बीगौर में कक्षा छह में प्रवेश के लिए शनिवार को परीक्षा आयोजित की गई। 6473 पंजीकृत छात्रों में से केवल 2990 ने परीक्षा दी, जो कि 50 प्रतिशत से कम है। विद्यालय के प्राचार्य आरके...
जवाहर नवोदय विद्यालय बीगौर में कक्षा छह में प्रवेश के लिए शनिवार को परीक्षा का आयोजन हुआ। 12 केन्द्रों पर आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा में 50 प्रतिशत से भी कम परीक्षार्थी उपस्थित रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग की देखरेख में करायी गई प्रवेश परीक्षा देने के लिए पंजीकृत 6473 छात्र-छात्राओं में से 2990 ने सहभागिता की है। जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य आरके शर्मा ने बताया कि शनिवार को जनपद के नौ परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश परीक्षा करायी गई है। प्रवेश परीक्षा में आदर्श इंटर कालेज जलेसर में पंजीकृत 624 में से 263 शामिल हुए हैं। राजकीय बालिका इंटर कालेज जलेसर में पंजीकृत 491 में से 119 शामिल हुए है। जनता इंटर कालेज अवागढ़ में पंजीकृत 829 में से 550, एमजीएचएम इंटर कालेज मारहरा में पंजीकृत 701 में से 373, डा. जाकिर हुसैन इंटर कॉलेज निधौलीकलां में 698 में से 323, सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल जीटी रोड एटा में पंजीकृत 1097 में से 464, श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज जीटी रोड एटा में 456 में से 246, राजकीय इंटर कालेज एटा में पंजीकृत 223 में से 113, श्री गांधी सार्वजनिक इंटर कालेज जैथरा में पंजीकृत 456 में से 254, श्री लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज जैथरा में पंजीकृत 202 में से 99, जनता इंटर कालेज कैल्ठा अलीगंज में पंजीकृत 401 में से 133, गौतम बुद्ध इंटर कालेज अलीगंज में पंजीकृत 297 में से 176 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार प्रवेश परीक्षा में पंजीकत 6473 में से 2990 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की है। परीक्षा में 3483 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
प्रवेश को कक्षा पांच के विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
जवाहर नवोदय विद्यालय बीगौर के प्राचार्य ने बताया कि सत्र 2025 में कक्षा छह में प्रवेश लेने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्राइवेट स्कूलों में कक्षा पांच में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा दी है। इनमें से जो छात्र-छात्राएं परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे। उनको कक्षा छह में प्रवेश किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।