Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsJalesar s Ghungroo Bell Gains National and International Recognition

कलक्ट्रेट के कर्मचारियों की कराई गई लिखित परीक्षा

Etah News - जलेसर की घुंघरू घंटी अब राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान बना रही है। प्रशासनिक अधिकारी इसकी बिक्री और प्रचार के लिए जल्द ही कलेक्ट्रेट और विकास भवन में अधिकृत आउटलेट खोलने का निर्देश दे रहे हैं। इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 18 Feb 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on
कलक्ट्रेट के कर्मचारियों की कराई गई लिखित परीक्षा

जलेसर की घुंघरू घंटी देश ही नहीं विदेशों में भी जिले को पहचान दिला रही है। जिले में भी इसके व्यापक प्रचार-प्रसार व बिक्री के लिए प्रशासनिक अधिकारी पहल कर रहे हैं। जल्द ही कलक्ट्रेट व विकास भवन में घुंघरू-घंटी के अधिकृत बिक्री केंद्र खोले जाएंगे। अच्छी बिक्री होने पर अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी आउटलेट खोले जाएंगे। सोमवार को सीडीओ नागेन्द्र नारायण मिश्र ने जिला उद्योग उपायुक्त प्रेमकांत सिंह को जलेसर के घुंघरू-घंटी उद्योग के व्यापक प्रचार-प्रसार व बिक्री के लिए विकास भवन व कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकृत आउटलेट खोलने के निर्देश दिए, जिससे कलेक्ट्रेट व विकास भवन आने वाले लोगों को घुंघरू घंटी उद्योग के बारे में सही तरीके से जानकारी हो सके। साथ ही लोग अधिकृत आउटलेट के माध्यम से जलेसर में बने पीतल के उत्पाद उचित दामों पर खरीद सकें। उद्योग उपायुक्त ने दोनों ही स्थानों पर जल्द ही आउटलेट खोलने पर सहमति जताई। साथ ही बिक्री अधिक होने पर रोडवेज बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर भी घुंघरू घंटी के आउटलेट खोलने के लिए कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें